Rajasthan Politics: कांग्रेस विधायक संजय जाटव ने शराब दुकानदार पर साथियों के साथ किया जानलेवा हमला, मारपीट कर रुपए लूटे, केस दर्ज

Congress MLA Sanjay Jatav: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय जाटव की दबंगई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब कांग्रेस विधायक संजय जाटव पर साथियों के साथ शराब दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घायल शराब दुकानदार और कांग्रेस विधायक संजय जाटव.

Congress MLA Sanjay Jatav: धौलपुर के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक संजय जाटव की फिर एक बार दबंगई सामने आई है. कांग्रेस विधायक पर सरमथुरा कस्बे में बुधवार रात शराब की दुकान बंद कर ऑफिस कैश जमा करने जा रहे सेल्समैन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर 1 लाख 90 हजार रुपए की लूट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने विधायक के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध किया है. सप्ताह भर पूर्व विधायक के तीन अलग-अलग ऑडियो भी दबंगई के सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. 

कांग्रेस विधायक ने साथियों के साथ शराब दुकानदार के सेल्समैन से की मारपीट 

विधायक संजय जाटव के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़ित शराब सेल्समैन सचिन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने बताया कि 22 मई 2024 की रात्रि को समय लगभग 8:00 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश को जमा कराने ऑफिस जा रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया के करौली बस स्टैंड के पास विधायक संजय जाटव एवं उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा समेत दो लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आ गए. बस स्टैंड के पास गाड़ी से उतरकर सभी आरोपियों ने घेर लिया. विधायक संजय जाटव एवं उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. 

Advertisement

इसी दौरान संजय जाटव ने धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन कर मौके से फरार हो गए. घायल सेल्समैन सचिन शर्मा ने विधायक संजय जाटव समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट एवं लूट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. 

Advertisement

सेल्समैन के सिर में आई गंभीर चोट

सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन ने बताया बुधवार रात्रि को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई है. सेल्समैन के सिर में गंभीर चोटें आई है. घायल ने विधायक संजय जाटव समेत करीब आधा दर्जन लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायल का पुलिस द्वारा मेडिकल कराया जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

Advertisement

सेल्समैन ने विधायक का पूर्व में ऑडियो किया था वायरल, तभी से है खफा

विधायक संजय जाटव एवं सेल्समेन संजय जाटव में पूर्व में भी विवाद हुआ था. विधायक द्वारा सेल्समैन को फोन कर शराब की सेवा करने की मांग रखी थी. जिसका ऑडियो जिले भर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके अलावा विधायक की दबंगई सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सैन एवं वन विभाग के एक कर्मचारी पर भी देखी गई थी. विधायक संजय जाटव द्वारा फोन कर इनको भी अवैध काम करने के लिए धमकाया गया था.

वायरल ऑडियो को लेकर किया हमला

घायल सेल्समैन सचिन शर्मा ने विधायक संजय जाटव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा शराब एवं सेवा पानी की डिमांड रखी जा रही थी. विधायक अपने रिश्तेदार एवं मिलने वालों के लिए शराब की मांग कर रहा था. जिसका ऑडियो घायल सेल्समैन ने वायरल किया था. जिसे लेकर विधायक संजय जाटव ने अपने सहयोगियों के साथ सेल्समेन सचिन शर्मा पर जानलेवा हमला किया है.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और SHO का ऑडियो वायरल, विधायक बोल रहा हूं; कायदे से बात कीजिए