पराली जलाने गए किसान की दर्दनाक मौत, आग भड़कने के बाद कर रहा था काबू करने की कोशिश

राजस्थान के बूंदी जिले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. दरअसल किसान अपने खेत की पराली जला रहा था, लेकिन आज बहुत बढ़ गई. जिसके बाद वह अकेले ही उसे बुजाने लग गए और उसकि चपेट में आ गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक लोकेश कुमार मीणा

Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में पराली जलाने के दौरान एक किसान आग की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गईं. बताया जा रहा है कि किसान ने खुद ही पराली पर आग लगाई थी. इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद किसान उस आग को बुझाने के लिए दौड़ा और आग की लपटों में समा गया और जलकर उसकी मौत हो गई.

इसके बाद किसान को गंभीर हालत में बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. 

Advertisement

2 बच्चों का पिता है मृतक

पुलिस के अनुसार, दबलाना क्षेत्र के अलोद गांव निवासी लोकेश कुमार मीणा (42) आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया. वह खेत पर पराली जला रहा था. इसी दौरान आग ओर ज्यादा भड़क उठी. इसके बाद आगे के बढ़ने के डर से वह अकेले ही आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के एक लड़का और एक लड़की है. जिसमें लड़के की डेढ़ साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. वहीं मृतक की बहिन अनीता मीणा हिंडोली में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हैं.

Advertisement

आग से जले हुए मृतक के कपड़े

पराली जलाने जमीन होती है खराब

जानकारी के अनुसार, पराली जलाने को लेकर लगातार सरकार किसानों को जागरूक करती हुई आई है. लेकिन किसान इससे जागरूक नहीं हो पा रहे हैं. नतीजन इस तरीके के हादसे भी सामने आ रहे हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार खेतों में बची पराली पर आग लगने से जमीन खराब होती है और उस जमीन की पैदावार धीरे-धीरे कम होने लगती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में अज्ञात बीमारी की चपेट में आ रहे मासूम, 3 बच्चों की मौत के बाद 40 लोगों का लिया गया ब्लड सैंपल