विज्ञापन

राजस्थान में किसानों का होगा बड़ा आंदोलन! बिजली विभाग की कार्रवाई पर दे दी चेतावनी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों का जुलूस मैरिज गार्डन से रवाना हुआ. रास्ते में कॉलेज चौराहे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त होने से प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ सके.

राजस्थान में किसानों का होगा बड़ा आंदोलन! बिजली विभाग की कार्रवाई पर दे दी चेतावनी
बिजली विभाग की कार्रवाई पर कांग्रेस और किसानों का प्रदर्शन

Rajasthan Politics: राजस्थान के बूंदी में बिजली विभाग की कार्रवाई से आक्रोशित किसानों और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पीजी कॉलेज के बाहर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता समेत किसान हिरासत में लिए गए. प्रदर्शन से पहले आयोजित एक सभा में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर लोगों पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए वीसीआर भरकर परेशान किया जा रहा है. अगर समय रहते यह बन्द नहीं हुआ तो आगे आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और जिला प्रशासन की होगी. 

पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

दरअसल, एक सप्ताह पहले हिंडोली में बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए आमजन सहित किसानों के घर पर बिजली चोरी के मामले पकड़े थे. उस दौरान करीब 22 लाख रुपए का वीसीआर भरा गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

इसी बात से स्थानीय विधायक अशोक चांदना समेत आम लोग आक्रोशित हए गए और उन्होंने अगले दिन ही बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे डाली. सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिस पर प्रदर्शनकारी को पुलिस ने खदेड़ दिया.

पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की रणनीति के आगे विधायक चाँदना की कलेक्ट्रेट में जाने की रणनीति धरी रह गई.  सैकड़ों की संख्या में आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को कॉलेज चौराहे पर ही पुलिस ने रोक लिया.
Latest and Breaking News on NDTV

दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में 

बाद में भीड़ ने पुलिस सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी इसमें कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने विधायक अशोक चाँदना, केशवराययपाटन विधायक सीएल प्रेमी सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत लिया. प्रदर्शन के दौरान कोटा और बूंदी के पुलिस के आला अधिकारी, भारी पुलिस बल मौजूद था. 

Latest and Breaking News on NDTV

प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किसानों का जुलूस मैरिज गार्डन से रवाना हुआ. रास्ते में कॉलेज चौराहे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त होने से प्रदर्शनकारी आगे नहीं बढ़ सके. इस दौरान विधायक चाँदना के साथ सभी सड़क पर धरना देकर बैठ गए. विधायक ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की. हालांकि कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस सुरक्षा घेरा तोड़ आगे बढ़ने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस को प्रदर्शनकारियो को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ते हुए पीछे धकेल दिया. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस हुई एक्टिव, राजभवन घेराव... जमीनी जुड़ाव; आगे का बनाया ये प्ला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close