विज्ञापन

Rajasthan: छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, स्कूल पर ताला जड़ सड़क पर लगाया जाम

Rajasthan News: बूंदी में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में जिले के रायथल थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में हंगामा मचा हुआ है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया.

Rajasthan: छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, स्कूल पर ताला जड़ सड़क पर लगाया जाम
प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
NDTV

Bundi Villagers Protest: राजस्थान के बूंदी जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिले के रायथल थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में इस घटना से हंगामा मच गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया. इसके चलते उन्होंने सरकारी स्कूल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. साथी ही स्कूल के बाहर मुख्य मार्ग को भी जाम कर  जोरदार प्रदर्शन किया जिसमें स्कूली छात्रों के साथ-साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे.  मामला बढ़ता देख रायथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साएं ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

क्या है मामला

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे पीड़िता अपनी छात्राओं के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, तभी उपसरपंच के घर के पास सामने से आरोपी आया. आते ही आरोपी ने उसे रोका और कहा कि अब उसे उसके साथ चलना होगा. छात्रा ने मना किया तो वह उसका हाथ पकड़कर जबरन अपनी दुकान में खींच ले गया. छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

ग्रामीणों का गुस्सा और प्रदर्शन

घटना के बाद से गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से स्कूल के गेट पर ताला लगाकर शिक्षा व्यवस्था ठप कर दी गई है. साथ ही मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया गया, ताकि आवागमन बाधित हो। इससे उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित होगा. इसके साथ ही, प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा. 

 आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित

मौके पर पहुंचे रायथल थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को बताया कि छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की समझाइश के बाद कुछ देर में ही सड़क जाम खुल गया, लेकिन ग्रामीण अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं.

 दो साल से कर रहा था परेशान

पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह किशनपुरा सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल के पास ही एक किराना दुकान है जहां एक आरोपी पिछले दो साल से उसका पीछा कर उसे परेशान कर रहा है. छात्रा का आरोप है कि वह उसे रास्ते में रोककर दोस्ती करने और मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाता था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close