
Karauli News: सपोटरा के डाबरा गांव में मीरा मीणा की संदिग्ध मौत के मामले में क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. करीब 35 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद सपोटरा-करौली मुख्य सड़क मार्ग अब तक नहीं खुल पाया है. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों द्वारा युवती मीरा मीणा का शव सड़क पर रखकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. उनका आरोप है कि मीरा की हत्या की गई है, और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी गुमनाराम और डिप्टी एसपी कन्हैया लाल चौधरी बीते कल से लगातार समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अब तक सड़क से शव नहीं हटाया है. परिजनों का आरोप है कि जमीन विवाद के चलते चली आ रही आपसी रंजिश में मीरा को कुएं में धकेल दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
उपचार के लिए उसे जयपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रशासन की कई कोशिशों के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ है और प्रदर्शन अब भी जारी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत
बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को वह गांव के ही एक कुएं संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई थी. वहीं परिजनों का आरोप है की युवती को भूमि विवाद में कुएं में धकेला गया था. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में जयपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजन शव को गांव लाए और रविवार को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - 240 दिन बाद टोंक जेल से बाहर आए नरेश मीणा, सीधे जाएंगे थप्पड़ कांड वाले गांव समरावता