विज्ञापन

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- जिला मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई

मुख्य सचिव ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही मौजूद रहें, इसकी सख्त हिदायत दी गई है, इसकी मॉनिटरिंग खुद दौसा जिला कलेक्टर करेंगे.

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- जिला मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव सुधांश पंत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर दौसा पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक समय से पहुंचे. मुख्य सचिव ने कहा कि कई बार शिकायतें मिलती हैं कि अधिकारी दौसा में पदस्थापित होते हुए भी जयपुर से अप-डाउन कर रहे हैं. खासकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, राजस्व और पुलिस जैसे जनसंपर्क विभागों में यह स्थिति आमजन के लिए परेशानी का कारण बनती है.

कई मामलों को लेकर अधिकारियों को निर्देश

गर्मी के मद्देनजर पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए. उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग के कर्मचारी गर्मी के इस सीजन में छुट्टियों पर तभी जा सकेंगे जब जिला कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त होगा. सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को समय पर पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले.

मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध, ड्रग्स, अवैध खनन, अवैध शराब, राजस्व, भूमि रूपांतरण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए. इसके साथ ही राजस्थान सरकार के विभिन्न एमओयू, बजट घोषणाओं में दी गई सुविधाएं, भूमि आवंटन और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई.

"अब 10 दिन में होता है शिकायत का समाधान" 

उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन की भी सराहना की और कहा कि इन योजनाओं से आमजन को बड़ा लाभ मिल रहा है.

जन संपर्क पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में दौसा जिले की प्रगति को भी सराहा गया. पहले जहां औसतन 25 दिनों में एक शिकायत का समाधान होता था, अब वह घटकर 10 दिनों में हो गया है. उन्होंने कहा कि यह आमजन को राहत देने की दिशा में बड़ा सुधार है.

ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने आए दो समुदाय, सुनते ही जयपुर से भागे आए किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close