Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर और महिला टीचर की अश्लील हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. अब सोमवार को जांच के लिए अधिकारियों की एक टीम स्कूल पहुंची. वहीं, रविवार को ही शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए कार्यवाहक संस्था प्रधान और महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया. चित्तौड़गढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए वीडियो मिले हैं, जिनमें शाला प्रधान अरविंद नाथ व्यास और एक महिला शिक्षक कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई है.
ग्रामीणों ने लगाया था कैमरा
दरअसल, गंगरार ब्लॉक में खेड़ा ग्राम पंचायत के सरकारी स्कूल में ही शाला प्रधान का महिला शिक्षक के साथ अश्लील हरकत काफी दिनों से चल रही थी. ग्रामीणों ने जब उसे स्कूल में ऐसा नहीं करने के लिए समझाया गया तो वह अपनी हैसियत और उच्च स्तरीय संपर्क की धौंस देता था. यही नहीं, शाला प्रधान उल्टे ग्रामीणों को ही डरा-धमकाता. बार-बार समझाने के बावजूद न मानने पर संस्था प्रधान की इस हरकत को कैद करने के लिए ग्रामीणों ने ही स्कूल में खुफिया कैमरा लगाया था.
दोनों को निलंबित कर जांच के आदेश
खुफिया कैमरे के बाद हेडमास्टर को भनक तक नहीं लगी. इसके बाद स्कूल में जारी उसकी गंदी करतूत का वहां पर लगे कैमरे में कैद हो गई. अब वीडियो सामने आने के बाद महिला शिक्षक के साथ हेडमास्टर की इस हरकत का पर्दाफाश हुआ. जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) राजेंद्र शर्मा ने बताया कदोनों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया और जांच के आदेश दिए गए.
शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता वाली समिति ने आज मामले की जांच की. शर्मा ने बताया कि कमरे की छत के पास एक कैमरा छिपाकर रखा गया था, जिसमें दोनों की गतिविधियां कैद हो गई थीं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि वहां कैमरा किसने लगाया था. इस स्कूल में सात महिलाओं समेत नौ लोगों का स्टाफ है.
यह भी पढे़ं- 'ग्रामीणों ने हेडमास्टर का कर दिया स्टिंग', महिला टीचर के साथ कर रहा था अश्लील हरकत; वीडियो वायरल