
Rajasthan News: राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ से एक हैरान कर देने वाली लापरवाही सामने आई है. मंगलवार को तेज रफ्तार में NH 11 पर दौड़ रही एक प्राइवेट स्कूल बस के अचानक दो टायर निकल गए. बस में उस वक्त दो दर्जन से ज्यादा बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि बच्चों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन बस ने पास से गुजर रहे एक बाइक सवार को कुचल दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे फर्स्ट ऐड के बाद गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया.
ड्राइवर था नशे में! मौके से भागा
हादसे के चश्मदीद अजय सारस्वत ने दावा किया स्कूल बस का ड्राइवर नशे में धुत था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. बस की हालत भी बेहद खराब थी, जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन गंभीर नहीं है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि स्कूल मोटी फीस तो वसूलता है, लेकिन ड्राइवर नौसिखिया और सस्ते में रखने वाले होते हैं. न तो बस की फिटनेस सही है, न ही ड्राइवरों की जिम्मेदारी तय की गई है.
जिले में एक महीने में तीसरा बड़ा हादसा
यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते एक महीने में चूरू जिले में तीन बड़े स्कूल वैन हादसे हो चुके हैं, लेकिन परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग आंखें मूंदे हुए हैं. इस बस का कनेक्शन जिले के एक बड़े नेता और कुछ रसूखदारों से भी जोड़ा जा रहा है, जिससे कार्रवाई की उम्मीद और भी कमजोर पड़ रही है.
- चूरू जिला मुख्यालय पर घरेलू गैस सिलेंडर से दौड़ रही निजी स्कूल की वैन ने आग पकड़ ली.
- बीते हफ्ते शहर की नई सड़क पर बेकाबू स्कूल वैन डिवाइडर पर चढ़ और बिजली के खंभे से टकरा गयी.
- दो दिन पहले घंटेल गांव में एक प्राइवेट स्कूल की बच्चों से भरी बस पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी और ट्रांसफार्मर से टकराते बाल-बाल बची.
'ड्राइवर की गलती नहीं, वो नशे में नहीं था'
इस पूरे प्रकरण में श्रीरघुनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गणेशदत शुक्ला ने एनडीटीवी को बताया कि हादसा में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है. इसमें स्कूल ड्राइवर की कोई गलती नहीं है. फिर भी हमारी ओर से जांच की जा रही है कि हादसा क्यों हुआ? हमारे विद्यालय की ओर से बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं नहीं किया जाता है. ड्राइवर भी नशे में नहीं था. कुछ लोग स्कूल को बदनाम करने के लिए इस झूठी खबर फैला रहे हैं.
रिपोर्ट दर्ज होने पर कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, रतनगढ़ थाना प्रभारी दलीप सिंह का कहना है कि हादसे की सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पुलिस टीम को भेजा था. हादसे में सिर्फ एक बाइक सवार घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. मेरे पास अभी तक किसी कि कोई रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- टोल पर खाया खाना, हाईवे पर विधायकों ने लगाया बिस्तर; लोगों संग गुजारी रात
यह VIDEO भी देखें