Blackmail Through Fake Video: जोधुपर में निजी कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं का फेक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का एक मामला सामने आया है. सोमवार को शास्त्रीनगर पुलिस थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग संस्थान में मेडिकल कोचिंग करने वाली एक नाबालिग छात्रा ने ऐसी शिकायत दर्ज कराई है.
रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता की मां और भाई ने जब आरोपी सहपाठियों से मामले में शिकायत की, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. वहीं, पीडि़त छात्रा के भाई के साथ मारपीट की गई. शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट, लज्जा भंग व पॉक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि एक निजी कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत पीड़िता के सहपाठियों द्वारा एक फेक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. शिकायत के मुताबिक पीड़िता की मां और भाई ने फेक वीडियो बनाने वाले आरोपी सहपाठियों से जब इसकी शिकायत की, तो उन्होंने पीड़िता छात्रा के भाई और मां से अभद्र व्यवहार किया गया.
ये भी पढ़ें- बयाना निर्दलीय विधायक डीपफेक वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुंबई में पकड़ा गया आरोपी