
Rajasthan Law and Order News: राजस्थान सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर काम करने के लिए पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है. ऐसे बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने गंभीरता जाहिर की. सीएम ने इसको लेकर शनिवार को पुलिस के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए. बैठक में कानून व्यवस्था से संबंधित कई बातों को लेकर चर्चा की गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए गए.
अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस'...
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 1, 2024
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक व राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।#आपणो_अग्रणी_राजस्थान pic.twitter.com/JNNaLAIlaw
CM ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी. साथ ही प्रदेश में बढ़ती आपराधिक गतिविधि को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती इलाकों में गश्ती सहित मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार से जुड़े अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
लोगों के साथ पुलिस करे अच्छा व्यवहार
मुख्यमंत्री ने बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थानों पर परिवार लेकर पहुंचने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो सके.
इस दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त मुख्य सचिव, रेंज आईजी सहित सभी जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें.
ये भी पढ़ें-
NDTV एजुकेशन कॉन्क्लेव: कोटा सुसाइड CM की बैठक के बाद लापरवाह अफसरों पर बड़ी कार्रवाई,
बीकानेर CMHO सहित 3 अधिकारी APO, कोटपूतली PMO को हटायामामले पर प्रेमचंद बैरवा ने जताई चिंता, कहा- 'बच्चों पर प्रेशर न डालें गार्जियन'