Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र पहली प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, ये भाजपा के घोषणा पत्र, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी है. भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' का नाम दिया गया है.
भाजपा के संकल्प पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा और PM नरेंद्र मोदी केवल वादे नहीं करते बल्कि उसे निभाते भी है. दिल्ली में पार्टी के मुख्यालय पर जारी किए गए भाजपा ने घोषणा पत्र के दौरान पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र जारी होने के बाद दिए बयान मे कहा कि, पूरे देश को भाजपा के संकल्प पत्र का बहुत इंतजार रहता है. इसका एक बड़ा कारण है. प्रधानमंत्री ने कहा, 10 वर्षों में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है. भाजपा ने घोषणापत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है.
वहीं, मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिछले एक दशक में सत्ता में रही भाजपा सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. उन्होंने दोहराया कि 'मोदी की गारंटी' - भाजपा का प्रमुख चुनावी नारा है- "एक गारंटी है कि सभी गारंटी पूरी की जाएंगी" है
ये भी पढ़ें-भाजपा ने जारी किया 'संकल्प पत्र', PM मोदी बोले, 'मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी'