Anta Assembly By Election: अंता विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी भी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी पूरी कर ली है. जबकि कांग्रेस पहले से ही अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है. 5 नवंबर को अंता में सचिन पायलट ने मेगा रोड शो किया. वहीं अब राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा 6 नवंबर यानी गुरुवार को अंता पहुंच रहे हैं. जहां वह भी एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं. खास बात यह है कि उनके साथ वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी उनके साथ होंगी. बताया जा रहा है कि रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है और इस रथ पर भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे एक साथ नजर आएंगी.
ऐसा पहली बार है जब भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे किसी सीट पर एक साथ चुनाव प्रचार के लिए दिखने वाले हैं. हालांकि वसुंधरा राजे पहले से यहां चुनाव प्रचार में उतर चुकीं थी.
विशेष रथ पर सवार होंगे सभी नेता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के समर्थन में दोपहर 12 बजे भव्य रोड शो करेंगे. इस अवसर पर उनके साथ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह एवं भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन ज़िला अध्यक्ष नरेश सिकरवाल भी विशेष रथ पर सवार रहेंगे.
रोड शो की पूरी तैयारी
रोड शो की शुरुआत मांगरोल क्षेत्र के सुभाष चंद्र बोस सर्किल से होगी, जो आज़ाद चौक होते हुए सीसवाली चौराहा तक आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं. विशेष रथ सजाया गया है और रोड शो मार्ग पर 51 से अधिक स्वागत द्वार स्थापित किए गए हैं. मार्ग में जगह-जगह आमजन द्वारा पुष्प वर्षा एवं उत्साहपूर्ण स्वागत की व्यवस्था की गई है.
रोड शो के दौरान अग्रिम पंक्ति में महिला एवं युवा शक्ति विशेष रूप से शामिल रहेगी. क्षेत्र में इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों में भारी उत्साह का माहौल है. भाजपा का दावा है कि यह रोड शो अंता विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रति जनसमर्थन को और ज्यादा मजबूत करेगा.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का प्रस्तावित कार्यक्रम
दिनांक 06 नवम्बर, 2025 (गुरुवार)
प्रातः 10.50 बजे प्रस्थान जयपुर एयरपोर्ट
प्रातः 11.20 बजे पहुंच झालावाड़ एयरपोर्ट, झालावाड़
प्रातः 11.25 बजे प्रस्थान झालावाड़ एयरपोर्ट
प्रातः 11.50 बजे पहुंच हैलीपेड, मांगरोल, जिला बारां
प्रातः 11.55 बजे प्रस्थान हैलीपेड, मांगरोल
दोप. 12.00 बजे पहुंच कार्यक्रम स्थल
दोप. 12.00 से 04.00 बजे रोड़ शो
स्थानीय कार्यक्रम
सायं 04.00 बजे प्रस्थान कार्यक्रम स्थल
सायं 04.05 बजे पहुंच हैलीपेड, मांगरोल
सायं 04.10 बजे प्रस्थान हैलीपेड, मांगरोल
सायं 04.35 बजे पहुंच झालावाड़ एयरपोर्ट, झालावाड़
सायं 04.40 बजे प्रस्थान झालावाड़ एयरपोर्ट, झालावाड़
सायं 05.10 बजे पहुंच जयपुर एयरपोर्ट
यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा का अंता उपचुनाव में अलग अंदाज, कभी ऊंट तो कभी हाथी से प्रचार