विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 5897 गांव को अभावग्रस्त घोषित करने का लिया बड़ा फैसला, दी अनुदान की मंजूरी

सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को SDRF से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 5897 गांव को अभावग्रस्त घोषित करने का लिया बड़ा फैसला, दी अनुदान की मंजूरी

CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सीएम ने प्रदेश के 5897 गांव को अभावग्रस्त घोषित किया है. सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदनशील निर्णय लेते हुए खरीफ बाढ़ एवं ओलावृष्टि से प्रभावित 21 जिलों के किसानों को SDRF से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की मंजूरी दी है. इसके लिए 20 जिलों के 33 प्रतिशत या उससे अधिक फसल खराबे वाले 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं. 

मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से प्रभावित किसानों को बड़ा संबल मिलेगा. इस निर्णय के बाद अब आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना जारी की जाएगी. 

खरीब फसल के खराब होने के आकलन के दिये थे निर्देश

मुख्यमंत्री ने मानसून वर्ष 2024 (संवत् 2081) में बाढ़ और ओलावृष्टि से खरीफ फसलों के खराब होने के आकलन के लिए गिरदावरी के निर्देश दिए थे और जिला कलक्टरों से प्राप्त की नियमित गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है. 

किस जिले में कितने गांव अभावग्रस्त घोषित

इन निर्णय के अनुसार प्रदेश के बूंदी जिले के 486, नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, झालावाड़ जिले के 61, सवाई माधोपुर के 2, बारां के 1, अजमेर के 592, भरतपुर के 418, कोटा के 345, टोंक के 865, बीकानेर के 45, बांसवाड़ा के 817, बालोतरा के 10, फलौदी के 207, पाली के 155, हनुमानगढ़ के 49, डीग के 258, जोधपुर के 262, ब्यावर के 626, भीलवाड़ा के 564 एवं हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है. इन गांवों में खराबे से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नॉर्म्स के अनुसार कृषि आदान अनुदान वितरण किया जाएगा. साथ ही, श्रीगंगानगर के 2 गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे वाले व्यक्तिगत कृषकों को कृषि आदान अनुदान भुगतान वितरण की अनुमति प्रदान की गई है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: हम सबके लाड़ले-प्यारे सचिन पायलट को प्रणाम... BJP नेता विजय बैंसला बोले- हम भी पायलट के साथ ही हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close