Rajasthan CM Bhajan Lal: शर्मा दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8:30 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में भाग लेंगे. सोनार दुर्ग की अखेप्रोल से यह तिरंगा यात्रा रवाना होगी, जो दुर्ग के परकोटे से होते हुए गांधी दर्शन पहुंचकर सम्पन्न होगी.तत्पश्चात सीएम शर्मा हेलीकॉप्टर से जैसलमेर से प्रस्थान कर सवेरे 10.30 बजे तनोट पहुंचेंगे, जहां वे तनोट माता मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना करेंगे और विजय स्तम्भ पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.जिसके बाद सीएम का भारत-पाक बॉर्डर जाने का कार्यक्रम है. इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीएम सीमा प्रहरिया से मुलाकात व संवाद करेंगे.
महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे
मुख्यमंत्री शर्मा तनोट से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे फतेहगढ़ उपखंड मुख्यालय पर पहुंचेंगे, यहां वह उच्च शिक्षा विभाग के महाविद्यालय के कक्षा कक्ष का लोकार्पण करेंगे. वही फतेहगढ़ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करने का कार्यक्रम है.इस कार्यक्रम के पश्चात वह यहां से प्रस्थान कर दोपहर बाद 3.00 बजे जैसलमेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां वह विभाजन विभीषीका संगोष्ठी में भाग लेंगे.
भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे
जानकारी के अनुसार, सीएम शाम 4.00 बजे जैसलमेर शहर की आर.पी. कॉलोनी के टीकाराम पालीवाल पार्क में पाक विस्थापितों से संवाद का कार्यक्रम करेंगे.जिसके बाद सीएम का ट्रांसपोर्ट सर्किल पर भाजपा कार्यालय जाने का कार्यक्रम है.भाजपा कार्यालय में आमजन से मुलाक़ात भी करेंगे. वही भाजपा के जिला पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे. जिसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा का विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बारिश का तांडव, पिछले 2 दिनों में 22 लोगों की मौत; करौली और हिंडौन कस्बे में बाढ़ जैसे हालात