राजस्थान में कांग्रेस की हार पर सामने आया CM गहलोत का पहला रिएक्शन, कहा- यह अप्रत्याशित परिणाम, हम अपनी...

Rajasthan Result 2023: मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया लिखी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकारते हुए लिखा- 'राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान में कांग्रेस की हार से उदास सीएम अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)

CM Gehlot Reaction on Rajasthan Result: राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया लिखी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी हार स्वीकारते हुए लिखा- 'राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे'.

गहलोत ने आगे लिखा कि मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं.

अंत में गहलोत ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हौसलाआफजाई करते हुए लिखा कि मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.'

Advertisement

Advertisement

मालूम हो कि राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनावी मैदान में थी. गहलोत इस पूरे इलेक्शन कैंपेन को फ्रंट से लीड कर रहे थे. उन्हें अपनी योजनाओं के दम पर प्रदेश में सत्ता में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार में आ रही है. जबकि कांग्रेस 70 सीटों के करीब आकर अटक गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम के पल-पल के अपडेट यहां देखें