विज्ञापन

Rajasthan Politics: "अफसोस मैं जिंदा कैसे हूं",  दिव्या मदेरणा बोलीं- क्या मुझे कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए

Rajasthan Politics:  दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने कहा, "सार्वजनिक सभा में मेरे ही समाज के चुने हुए एक सांसद मेरे मरने की कामना कर रहे हैं. 

Rajasthan Politics: "अफसोस मैं जिंदा कैसे हूं",  दिव्या मदेरणा बोलीं- क्या मुझे कुएं में डूबकर मर जाना चाहिए

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेत्री ने कहा, "उन्हें (हनुमान बेनीवाल की तरफ इसारा) बेहद अफसोस हो रहा है कि मैं जिंदा ही कैसे हूं. मैं भी समाज की बेटी हूं, बहन-बेटी सबकी सांझी होती है, इसलिए संपूर्ण किसान वर्ग से पूछना चाहती हूं कि मैंने ऐसा क्या गुनाह किया कि मुझे कुए में गिरकर मर जाना चाहिए.  मैंने पूरी ईमानदारी और श्रद्धा से ओसियां और राजस्थान के किसान वर्ग की हमेशा आवाज़ बुलंद की, क्या यही मेरा गुनाह है?"

"मैंने हार नहीं मानी"

उन्होंने कहा, "विकट पारिवारिक परिस्थिति में भी मैंने हार नहीं मानी, मैं घर नहीं बैठी, मैंने मेहनत की और जनता से संवाद व जुड़ाव रखा और कारवां बनता चला गया. मैंने संघर्ष किया और यह संदेश देने की कोशिश कि किसान वर्ग की बेटियां भी बखूबी राजनीतिक लड़ाइयां लड़ सकती हैं. मैं राजस्थान के हर किसान से पूछना चाहती हूं कि क्या मुझे मर जाना चाहिए?" 

 बेनीवाल का वीडियाे किया शेयर 

हनुमान बेनीवाल का वीडियो सोशल मीडिया 'X' पर शेयर किया है. जिसमें हनुमान बोले रहे, "मैं तो दुश्मनों की मदद करता हूं. मैंने महिपाल मदेरणा की बेटी को भी बना दिया. उन्होंने कहा, "मुझे कहती है 4 बजे घूमता है. क्या मैं ओसिया में घूम रहा हूं. 4 बजे तेरे घर में घुसा. मैं अपने विधानसभा में चाहे 4 बजे घूमूं या 5 बजे घूमूं किसी को क्यों तकलीफ हो."

"मैं चुनाव लड़ रहा हूं क्यों नहीं घूमेंगे"

बेनीवाल ने कहा, "चुनाव मैं लड़ रहा हूं, मेरे घर से चुनाव लड़ रहे हैं. क्यों नहीं घूमेंगे. तुम भी घूमो कांग्रेस प्रत्याशी के साथ. तुम तो बीजेपी को वोट दिलवा रही हो. शर्म नहीं आती. कांग्रेस का आलाकमान और भाजपा को वोट. डूब मरो कुआं में. ऐसा काम करने के बाद कोई जिंदा रहता है क्या समाज में. मेरे पापा जी पोलेटिकल हैं. काहे को तुम्हारे पापा पोलेटिकल हैं." 

  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close