'भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही पुलिस', कांग्रेस नेता बोले- रात में छापेमारी कर वोटरों को किया जा रहा गिरफ्तार

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान कल होना है. लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने जिला और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान की जिन 7 सीटों पर बुधवार को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है, उसमें एक सीट अलवर जिले की रामगढ़ भी है. रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के कारण चुनाव हो रहा है. पार्टी ने यहां से जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट दिया है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला और पुलिस प्रशासन पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. 

रात में घरों पर रेड मार उठाए जा रहे वोटरः कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जितेंद्र सिंह ने अलवर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराया जा रहा है. धमकाया जा रहा है. घरों में रात को रेड डालकर उन्हें बिना कोई मुकदमे उठा लिया जाता है, फिर उन्हें  धारा 151 में बंद कर छोड़ दिया जाता है.

Advertisement

चुनाव आयोग को भी प्रमाण सहित भेजे पत्रः जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस संबंध में हमने तीन दिन में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी प्रमाण सहित पत्र लिखे हैं और कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव होने चाहिए . सरकार आती है, जाती हैं लेकिन कर्मचारी अगर पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम करेगा तो हमारी अगली सरकार में फिर हम अपने हिसाब से उन्हें देखेंगे. 

Advertisement

प्रशासन भाजपा के इशारे पर कर रहा कामः जूली

कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि धौलपुर के समीपवर्ती मध्य प्रदेश राज्य में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है वहां बीती रात को गुंडे भेजे गए और गांव में फायरिंग की गई. कांग्रेस समर्थक मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. इसी तरह प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है.

Advertisement

धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाने वाले हो रहे पोस्ट

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर और एसपी को बताया गया है और संबंधित थाना प्रभारी को भी बताया गया है. धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाने वाले पोस्ट डाले जा रहे हैं, इससे लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है. उन्होंने ऐसी पोस्ट डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. 

नसोपुर और सहजपुर से कई लोगों को किया गया गिरफ्तार 

टीकाराम जूली ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार की संभावनाएं लग रही है. पुलिस लगातार लोगों को अरेस्ट कर रही है सबसे बड़ी बात है कि उनका कौन सा जुर्म है जिसमें अरेस्ट किया जा रहा है. नसोपुर और सहजपुर सहित कई गांव से आधा का दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 

एक IPS और थाना प्रभारी पर कांग्रेस नेताओं के आरोप

कांग्रेस नेता ने एक आईपीएस और थाना प्रभारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने नीचे के अधिकारियों को भाजपा के लिए समर्थन की बात कर रहे हैं. जिसके प्रमाण भी उनके पास में है. उन्होंने बताया कि उसे थाना प्रभारी को रामगढ़ क्षेत्र में लगाया गया है. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और राजगढ़ की विधायक मांगीलाल मीणा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान की 7 सीटों के लिए मतदान कल, 69 उम्मीदवार मैदान में; 5 पर त्रिकोणीय फाइट, समझें हर सीट का समीकरण