विज्ञापन

'भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही पुलिस', कांग्रेस नेता बोले- रात में छापेमारी कर वोटरों को किया जा रहा गिरफ्तार

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान कल होना है. लेकिन मतदान से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने जिला और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है.

'भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही पुलिस', कांग्रेस नेता बोले- रात में छापेमारी कर वोटरों को किया जा रहा गिरफ्तार
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह.

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान की जिन 7 सीटों पर बुधवार को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है, उसमें एक सीट अलवर जिले की रामगढ़ भी है. रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन के कारण चुनाव हो रहा है. पार्टी ने यहां से जुबेर खान के बेटे आर्यन खान को टिकट दिया है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. दोनों दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. लेकिन उपचुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जिला और पुलिस प्रशासन पर भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. 

रात में घरों पर रेड मार उठाए जा रहे वोटरः कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जितेंद्र सिंह ने अलवर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराया जा रहा है. धमकाया जा रहा है. घरों में रात को रेड डालकर उन्हें बिना कोई मुकदमे उठा लिया जाता है, फिर उन्हें  धारा 151 में बंद कर छोड़ दिया जाता है.

चुनाव आयोग को भी प्रमाण सहित भेजे पत्रः जितेंद्र सिंह

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस संबंध में हमने तीन दिन में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को भी प्रमाण सहित पत्र लिखे हैं और कहा कि फ्री एंड फेयर चुनाव होने चाहिए . सरकार आती है, जाती हैं लेकिन कर्मचारी अगर पार्टी का कार्यकर्ता बनकर काम करेगा तो हमारी अगली सरकार में फिर हम अपने हिसाब से उन्हें देखेंगे. 

प्रशासन भाजपा के इशारे पर कर रहा कामः जूली

कांग्रेस नेता ने मध्य प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि धौलपुर के समीपवर्ती मध्य प्रदेश राज्य में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है वहां बीती रात को गुंडे भेजे गए और गांव में फायरिंग की गई. कांग्रेस समर्थक मतदाताओं को डराया-धमकाया जा रहा है. इसी तरह प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है.

धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाने वाले हो रहे पोस्ट

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर और एसपी को बताया गया है और संबंधित थाना प्रभारी को भी बताया गया है. धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाने वाले पोस्ट डाले जा रहे हैं, इससे लड़ाई-झगड़ा होने की संभावना है. उन्होंने ऐसी पोस्ट डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. 

नसोपुर और सहजपुर से कई लोगों को किया गया गिरफ्तार 

टीकाराम जूली ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार की संभावनाएं लग रही है. पुलिस लगातार लोगों को अरेस्ट कर रही है सबसे बड़ी बात है कि उनका कौन सा जुर्म है जिसमें अरेस्ट किया जा रहा है. नसोपुर और सहजपुर सहित कई गांव से आधा का दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. 

एक IPS और थाना प्रभारी पर कांग्रेस नेताओं के आरोप

कांग्रेस नेता ने एक आईपीएस और थाना प्रभारी का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपने नीचे के अधिकारियों को भाजपा के लिए समर्थन की बात कर रहे हैं. जिसके प्रमाण भी उनके पास में है. उन्होंने बताया कि उसे थाना प्रभारी को रामगढ़ क्षेत्र में लगाया गया है. इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा और राजगढ़ की विधायक मांगीलाल मीणा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान की 7 सीटों के लिए मतदान कल, 69 उम्मीदवार मैदान में; 5 पर त्रिकोणीय फाइट, समझें हर सीट का समीकरण

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close