Tikaram Jully: भजनलाल सरकार द्वारा 'डिस्टर्ब एरियाज बिल 2026' (अशांत क्षेत्र विधेयक) के प्रारूप को मंजूरी मिलने पर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जुबानी हमला बोला. उन्होंने इसे प्रदेश के सामाजिक ताने-बाने और गौरवशाली इतिहास पर सीधा हमला बताया है. जूली ने बुधवार (21 जनवरी) को जारी एक बयान में कहा कि यह विधेयक भाजपा की 'फूट डालो और राज करो' की कुत्सित मानसिकता का प्रमाण है. जूली ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि "राजस्थान वह वीर भूमि है जहां महाराणा प्रताप की सेना के हरावल दस्ते (अग्रिम पंक्ति) का नेतृत्व एक मुस्लिम सेनापति हाकिम खां सूरी ने किया था. हल्दीघाटी के युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए दोनों ने कंधे से कंधा मिलाकर खून बहाया था. यह मिट्टी उस साझा बलिदान और वफादारी की गवाह है, न कि सांप्रदायिक भेदभाव की."
सड़क से सदन तक होगा विरोध
नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा सत्र में इस 'संविधान विरोधी और समाज विरोधी' विधेयक का पुरजोर विरोध करेगी. हम सदन के भीतर सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे और सड़क पर उतरकर जनता को भाजपा के इस विभाजनकारी चेहरे से अवगत कराएंगे. राजस्थान के साझा गौरव और नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी किसी भी हद तक जाकर संघर्ष करेगी.
गंगा-जमुनी तहजीब पर बताया हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यहां की इस गंगा-जमुनी तहजीब और सांस्कृतिक विरासत को समझे बिना, जबरन 'गुजरात मॉडल' थोपकर प्रदेश में नफरत का जहर घोलना चाहती है. सरकार केवल अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए शांत प्रदेश को अशांति की आग में झोंकने का षड्यंत्र रच रही है, जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
विफलताओं से ध्यान भटकाने का हथकंडा- जूली
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में भजनलाल सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, किसान परेशान हैं और कानून-व्यवस्था ध्वस्त है. अपनी इन नाकामियों और जनता के आक्रोश से बचने के लिए सरकार जानबूझकर ऐसे विवादास्पद और विभाजनकारी मुद्दे उछाल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा ध्रुवीकरण की बैसाखी पर सत्ता में बने रहना है, क्योंकि विकास के नाम पर उनका रिपोर्ट कार्ड 'शून्य' है.
हम नफरत नहीं, मोहब्बत के सिपाही
जूली ने कहा, "हम सभी जननेता श्री राहुल गांधी जी के सिपाही हैं, जिन्होंने देश को जोड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाली और नफरत के बाजार में मोहब्बत का सन्देश दिया. हम भाजपा को राजस्थान में डर और असुरक्षा का माहौल पैदा नहीं करने देंगे."
यह भी पढ़ेंः बिजली शुल्क में 100 फीसदी छूट, शादी के लिए उम्र फिक्स, CM भजनलाल ने कैबिनेट बैठक में लिए बड़े फैसले