कोटा में रहना है या नहीं... विधानसभा में सभापति संदीप शर्मा को क्या बोल गए शांति धारीवाल

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को अजीब वाकया देखने को मिला है. सदन में बोलते हुए स्पीकर की कुर्सी पर बैठे विधायक संदीप शर्मा के लिए विधायक शांति धारीवाल ने अपशब्द का इस्तेमाल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को अजीब वाकया देखने को मिला है. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) एक बार फिर से चर्चा में हैं. सदन में यूडीएच विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान कांग्रेस नेता शांति धारीवाल सदन में बोल रहे थे. जब स्पीकर ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपनी बात खत्म करने को कहा तो इसी दौरान वह अपशब्द बोल गए. 

समय पूरा होने पर शांति धारीवाल को बोलने से रोका

कांग्रेस विधायक का राजस्थान विधानसभा में अपशब्द बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. दरअसल, विधानसभा में यूडीएच विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के समय कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल बोल रहे थे. इस बीच 30 मिनट का समय पूरा होने के बाद स्पीकर की कुर्सी पर बैठे कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कांग्रेस नेता शांति धारीवाल को बोलने से रोक दिया.

Advertisement

शांति धारीवाल ने सदन में बोला अपशब्द

इस पर विधायक शांति धारीवाल ने कहा कि आज 65 लोग बोलने वाले हैं. अरे वह तो कितने ही बोलने वाले लोग हो, देर तक चला लेना. इसके बाद शांति धारीवाल ने अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि कोटा के रहने वाले हो. कोटा में रहना है या नहीं. इस दौरान सदन में मौजूद अन्य सदस्य शांति धारीवाल की बात पर हंसने लगे. बता दें कि शांति धारीवाल कोटा उत्तर से विधायक हैं. इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सभापति से आग्रह करते हुए कहा कि आप भी कोटा से हैं, धारीवाल जी भी कोटा से हैं तो कोटा का कोटा बढ़ा दीजिए. 

Advertisement

स्पीकर देवनानी का दिलचस्प अंदाज

इसके अलावा प्रश्नकाल के दौरान गोडावण संरक्षण को लेकर शांति धारीवाल के सवाल पूछने पर वन मंत्री संजय शर्मा की धारीवाल के उम्र पर टिप्पणी के बाद स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) का दिलचस्प अंदाज नजर आया. स्पीकर देवनानी ने कहा, 'इनकी उम्र 81 वर्ष नहीं, 19 वर्ष है. 100 में से 81 वर्ष घटाने पर 19 बचते हैं. धारीवाल अभी 19 वर्ष के ही जवान हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान विधानसभा में ऐसा क्या हुआ कि कोई नहीं रोक पाया अपनी हंसी, स्पीकर का दिखा अनोखा अंदाज

जब मदन राठौड़ करने वाले थे बीजेपी से बगावत, और पीएम मोदी का आया फोन