Congress Screening Committee: कांग्रेस ने आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने चार राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी गठित की. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी शामिल हैं. रंधावा को जम्मू कश्मीर की कमान सौंपी गई है.
दरअसल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों में मद्देनजर गुरुवार को महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए ‘स्क्रीनिंग कमेटी' गठित की. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में हरियाणा, मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र, गिरीश चोडानकर की अगुवाई में झारखंड और सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है.
Hon'ble Congress President Shri @kharge has constituted the screening committees for the upcoming assembly elections in Haryana, Maharashtra, Jharkhand, and Jammu and Kashmir, as follows, with immediate effect. pic.twitter.com/QPivfGpl14
— Congress (@INCIndia) August 1, 2024
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों का नाम फाइनल करेंगे. रंधावा कांग्रेस के पुराने नेता है. ऐसे में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है. उल्लेखनीय हो कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. जबकि जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - आज वैसा महसूस हो रहा है जैसा पिता को खोने के बाद हुआ था... वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों से बोले राहुल गांधी