विज्ञापन

करौली पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में कांस्टेबल की मौत, पिता की भी ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

मृतक के पिता भी पुलिस में कांस्टेबल थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत होने पर जितेंद्र सिंह को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति मिली थी.

करौली पुलिस लाइन में संदिग्ध परिस्थितियों में कांस्टेबल की मौत, पिता की भी ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत
कांस्टेबल की मौत के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.

करौली पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में एक कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत करौली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखकर जांच शुरू कर दी गई है.

सफाई के दौरान हादसा की आशंका

करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे कांस्टेबल जितेंद्र सिंह अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे की सफाई कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिरा और पास में रखी एक रस्सी गले में उलझ गई, जिससे वह बेहोश हो गया. आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल करौली अस्पताल पहुँचाया, जहाँ जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि की.

बिसरा सैंपल जांच के लिए सुरक्षित कर लिए 

शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा बिसरा सैंपल जांच के लिए सुरक्षित किए गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान करौली एसपी लोकेश सोनवाल, डीएसपी अनुज शुभम, थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम सहित कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुँचे और मृतक के भाई व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया.

पुलिस जांच में जुटी, घटना की समीक्षा 

करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. विभागीय स्तर पर भी घटना के कारणों की समीक्षा की जा रही है. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह निवासी खेती हैबत (हिंडौन) वर्ष 2013 में पुलिस सेवा में भर्ती हुआ था. वह करीब दो से तीन वर्षों से करौली पुलिस लाइन में पदस्थापित था. मृतक अपनी पत्नी और 8 वर्षीय पुत्र के साथ वहीं रह रहा था. घटना के समय पत्नी और पुत्र घर से बाहर थे.

मृतक कोटे से मिली थी नौकरी 

परिवार में एक भाई और एक बहन भी हैं. मृतक के पिता भी पुलिस में कांस्टेबल थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर जितेंद्र सिंह को मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति मिली थी. मामले की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर का राजघराना होटल सील, 6 महीने में नहीं हटाया तो चल सकता है बुलडोजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close