
Bhilwara News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के पहले अल्ट्रा हीट ट्रीटमेंट प्लांट का शनिवार को शुभारंभ किया. करीब 50 करोड़ की लागत के ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात भीलवाड़ा को मिली है. इसमें डेयरी प्रोडक्ट्स 6 महीने तक सुरक्षित रखे जा सकेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्लांट को दिल्ली पूसा विज्ञान केंद्र से वीडियो कॉन्फेन्सिंग के माध्यम से जनता को समर्पित किया. नए प्लांट के शुरू होने से भीलवाड़ा डेयरी प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता 6 माह तक बरकरार रहेगी.
नए प्लांट से मिल्क पाउडर बनाने को लेकर डेयरी पर आने वाला दबाव भी काम रहेगा. शनिवार को हुए पुरे कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया. जिसे किसानों ने सीधे प्रधानमंत्री का संदेश सुना. इस मौके पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल नगर निगम के महापौर राकेश पाठक विधायक लादू लाल पितलिया व जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा भी मौजूद थे.
सरकारी योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है- PM
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन पर भारत सरकार 35 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा धन खर्च करेगी. खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का प्रमुख हिस्सा रही है. उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ खेती और किसानी को सरकार का सहयोग मिलना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है. आज भारत दुनिया के बड़े कृषि उत्पादकों में से एक है. यह राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र का 200 एमएल तक की यू.एच.टी एसेप्टिक पैंकिग का पहला प्लांट है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए भजनलाल सरकार लाएगी बिल, 24 साल पुराने कानून में होगा बदलाव