Ajmer Beawar News: बुधवार को अजमेर के ब्यावर में पुलिस कांस्टेबल द्वारा शराब तस्करों से शराब के 200 कार्टन शराब गायब करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, कांस्टेबल पर अवैध शराब से भरे ट्रक को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपए रिश्वत लेने का भी आरोप लगा है. मामले का खुलासा होने के बाद ब्यावर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने आरोपी कांस्टेबल नरेश को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, सीकर से सिरोही शराब तस्करों के नेटवर्क में शामिल ट्रक ड्राइवर और खलासी ने डीजीपी और अजमेर रेंज आईजी लता मनोज और ब्यावर एसपी नरेंद्र सिंह को एक लिखित शिकायत दी है. जिसमें बताया कि 28 जनवरी उनका शराब से भरे ट्रक को जवाजा थाने के कांस्टेबल नरेश और उसके तीन साथियों ने ट्रक को रुकवाया और ट्रक की तलाशी ली, तलाशी में ट्रक मे अवैध शराब मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक शराब तस्करों ने घटना की जानकारी जब मालिक को दी तो उसे ट्रक ड्राइवर और खलासी की बात पर विश्वास नहीं हुआ. मालिक ने ट्रक ड्राइवर और खलासी से 15 लाख रुपए भुगतान करने को कहा. इससे घबराकर ट्रक ड्राइवर सीकर मंडोता निवासी कैलाश चंद और खलासी दानाराम ने पुलिस अधिकारियों के सामने पूरी सच्चाई बताकर कांस्टेबल की पोल खोल दी.