विज्ञापन

Rajasthan Assembly: जून में पूरा होगा भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का निर्माण कार्य, जुलाई में निकलेंगी बंपर वैकेंसी

मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार के स्वीकृत कई कार्यों में देरी हुई, जिसके चलते संबंधित फर्म पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

Rajasthan Assembly: जून में पूरा होगा भरतपुर के आरबीएम अस्पताल का निर्माण कार्य, जुलाई में निकलेंगी बंपर वैकेंसी

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान भरतपुर विधायक डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) ने जिले में अस्पतालों की दशा सुधारने और चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने को लेकर सवाल किया. उन्होंने भरतपुर में आरबीएम हॉस्पिटल (Bharatpur RBM Hospital) के निर्माण कार्य में देरी को लेकर सरकार से जवाब मांगा.

जून में पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) ने जवाब में कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य को 30 जून 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा. 154.2 करोड़ का टेंडर हुआ था, जिसमें से 123 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है. अभी अस्पताल में 11 सुपर स्पेशियलिटी की अनुमति मिली हुई है, जिनमें से तीन सेवाएं शुरू हो चुकी हैं. जून के बाद बाकी आधारभूत सुविधाओं को भी शुरू कर दिया जाएगा और रिक्त पदों को भरा जाएगा.

काम में देरी पर 30 लाख का जुर्माना

मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार के स्वीकृत कई कार्यों में देरी हुई, जिसके चलते संबंधित फर्म पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने कहा कि 2021-22 की बजट घोषणा में चार और 2022-23 में छह विभागों की घोषणा की गई थी, जिन पर कार्य जारी है. विधायक सुभाष गर्ग ने विधानसभा अध्यक्ष से अपील की कि भरतपुर की चिकित्सा सुविधाओं को अन्य संभागों के बराबर किया जाए. उन्होंने कहा कि भरतपुर में अभी भी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में कमजोर है, जिस पर सरकार को तेजी से काम करना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:- 'हम घरों में क़ैद हो गए हैं' खाटूश्यामजी मेले के दौरान व्यापारियों ने किया बाज़ार बंद, प्रशासन पर लगाए आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close