गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलें, गुंडागर्दी में कमी लाएं... पुलिस असफरों संग मीटिंग में CM भजन लाल ने दिए निर्देश

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में उन्होंने पुलिस अफसरों को साफ निर्देश दिया कि गैंग्स और गैंग्स्टर पर नकेल कसे.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सीएमओ में पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करते राजस्थान की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

CM Bhajan Lal Meeting with Police Officers: राजस्थान में भाजपा सरकार का अभी पूर्णरूपेण गठन होना बाकी है. लेकिन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश देते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजन लाल शर्मा ने पुलिस अफसरों संग मीटिंग की. इस मीटिंग में राज्य स्तर से पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग में सीएम भजन लाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश में गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलें. गुंडागर्दी में कमी लाना सुनिश्चित करें.

मीटिंग के बाबत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, "राजस्थान के हर क्षेत्र को सुरक्षित परिवेश देने हेतु डबल इंजन की भाजपा सरकार कृतसंकल्पित है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपराध के प्रति 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के साथ प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना, हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.

बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस उच्च अधिकारियों की CMO में बैठक ली. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिया कि सरकार की प्राथमिकता महिला सुरक्षा है. इसलिए गश्त में बढ़ोतरी और गुंडागर्दी में कमी होना सुनिश्चित करें. सरकार का ध्येय अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास का फिर से बने वातावरण बनाना है. इसे सुनिश्चित करें. 

Advertisement

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बैठक में साफ कहा कि राज्य में संगठित अपराधों पर रोक लगे. गैंग्स और गैंगस्टर को कुचलने की कार्रवाई करें. महकमें में सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार ख़त्म हौ एवं भ्रष्टाचारियों को सहयोग करने वाले को भी ना बख्शा जाए. साइबर अपराध की रोकथाम हो. 

मीटिंग में यह जानकारी भी दी गई कि अपराधियों से मुक़ाबले के लिए और अधिक आधुनिक संसाधनों में वृद्धि की जाएगी. मुख्यमंत्री के साथ हुई पुलिस अधिकारियों की बैठक में मुख्य सचिव ऊषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा, गृह सचिव आनंद कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में होने वाले “58वां पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक सम्मेलन” की तैयारियों की भी समीक्षा की.

यह भी पढ़ें - 450 रुपए में गैस सिलेंडर, 2.50 लाख सरकारी नौकरी... राजस्थान सरकार ने बताई अपनी 10 प्राथमिकताएं

Advertisement