विज्ञापन

कॉलेज स्टूटेंड को बनाता था शिकार, पुलिस गिरफ्त में आया साइबर ठगी का सरगना विवेक त्यागी

Rajasthan News: यह गैंग आरोपी कॉलेज के विद्यार्थियों को भी निशाना बनाता था. सरकारी योजनाओं का दिलाने के लिए खाता खुलवाता था और पैसे अकाउंट में जमा करवाता था.

कॉलेज स्टूटेंड को बनाता था शिकार, पुलिस गिरफ्त में आया साइबर ठगी का सरगना विवेक त्यागी
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan Cyber ​​Fraud Arrested: राजस्थान साइबर ठगी के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं. इसको लेकर पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में धौलपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है. 10000 के इनामी साइबर ठगी के सरगना विवेक त्यागी को ओंडेला रोड से गिरफ्तार किया है. लंबे समय से आरोपी अपनी गैंग के साथ साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

ऑपरेशन एंटीवायरस 2.0 के तहत कार्रवाई 

CO सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया IG भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में साइबर ठगी की रोकथाम के लिए ऑपरेशन एंटीवायरस 2.0 चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के अंतर्गत साइबर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया साइबर ठग गैंग के सरगना विवेक त्यागी को ओंडेला रोड से गिरफ्तार किया है.

यह था ठगी का तरीका

CO मीणा ने बताया आरोपी लोगों को पेमेंट भेजने के फर्जी मैसेज भेजता था. गलती से पैसे जमा होने और उन्हें वापस करने के नाम पर ठगी करता था. साथ ही भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर और पैसों का लालच देकर फर्जी खाते खुलवाता था. इन खातों में ठगी की रकम जमा करवाई जाती थी. इसके अलावा आरोपी कॉलेज के विद्यार्थियों को भी निशाना बनाता था.

सरकारी योजनाओं का दिलाने के लिए खाता खुलवाता था और पैसे अकाउंट में जमा करवाता था. उन्होंने बताया गैंग के सदस्य शिवा राजपूत और विमल उर्फ बॉबी को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है.

खुल सकते हैं बड़े राज

सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया साइबर ठग विवेक त्यागी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. अभी तक के अनुसंधान में दर्जनों ठगी के मामलों का खुलासा हुआ है. आरोपी का मोबाइल एवं अन्य उपकरण पुलिस ने जब्त किए हैं. अनुसंधान में ठगी के बड़े मामले खुलने की संभावना दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- जोगाराम पटेल ने क्यों कहा गहलोत ने किसी नेता को आगे बढ़ने नहीं दिया, लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close