विज्ञापन

सैलून में काटता था बाल, दोस्त के साथ मिलकर छतीसगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी से ठगे 54.30 लाख रुपए, अब गिरफ्तार

Cyber Thugs Arrested: राजस्थान के अलवर जिले से शुक्रवार को दो साइबर ठग गिरफ्तार किए गए है. इसमें एक सैलून में बाल काटने का काम करता है. दूसरा पोलिटेक्निक डिप्लोमा की पढ़ाई करता है.

सैलून में काटता था बाल, दोस्त के साथ मिलकर छतीसगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी से ठगे 54.30 लाख रुपए, अब गिरफ्तार
पुलिस द्वारा गिरफ्तार साइबर ठग.

Cyber Thugs Arrested: सैलून में काम करने वाले एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी से 54.30 लाख की रुपए ठगी की. डिजिटल अरेस्ट कर हुई इस ठगी का राज शुक्रवार को तब खुला जब पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. दरअसल शुक्रवार को अलवर जिला से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो साइबर ठगों को पकड़ा है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में हिरासत में लिया है. अलवर से दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बिलासपुर के केंद्रीय सेवा से रिटायर्ड अधिकारी जय सिंह चंदेल  को डिजिटल अरेस्ट कर 54 लाख 30 हजार की ठगी की थी. इनके तीन साथियों को पूर्व में  गिरफ्तार किया गया था. 

बिलासपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने की कार्रवाई

अलवर आए बिलासपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारी विजय चौधरी ने बताया अलवर से निकुंज और लक्ष्य सैनी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे  मोबाइल और बैंक दस्तावेज जब्त किए हैं. एक आरोपी सैलून में काम करता है. दूसरा पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रहा है. जुलाई में बिलासपुर रेंज साइबर थाने में  केंद्रीय सर्विस से सेवानिवृत जय सिंह ने चंदेल ने एक एफआईआर दर्ज कराई गई.

रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि कुछ लोगों ने मुझे मनी लॉन्ड्रिंग में फंसने की बात कहकर मेरे साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है. उन लोगों ने 54 लाख 30 हजार रुपए ठग लिए.

सिंतबर में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 लाख रुपए किए थे रिकवर

इसमें सितंबर माह में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 से 23 लाख रुपए रिकवर किए गए थे. इन आरोपियों में एक हरियाणा, दो श्रीगंगानगर व तीन आरोपी अलवर के हैं. अब तक 5 आरोपी पकड़े है. टेक्निकल इनपुट के आधार पर दो आरोपी राजस्थान अलवर में होने की पुष्टि हुई . इसके बाद अलवर से इन दो युवकों को पकड़ा है. 

एक युवक के खाते से 9 लाख रुपए बरामद

एक युवक के बैंक अकाउंट में ठगी की कुछ राशि ट्रांसफर हुई है. उसके अकाउंट से 8 से 9 लाख रुपए बरामद हुए हैं.  क्राइम ब्रांच अधिकारी विजय चौधरी के अनुसार इन आरोपियों का बैंक अकाउंट ठगी की राशि शिफ्ट करने के लिए इस्तेमाल किया गया है. इससे करीब 8 लाख रुपए की राशि मिली है. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दूसरे युवक का है जिस पर ओटीपी आया था. ये ठग एक रैकेट बनाकर काम करते हैं. 

यह भी पढ़ें -  1.36 करोड़ की क्रिप्टो करेंसी, 47 लाख कैश; दर्जनों ATM और पैन कार्ड ED ने किए जब्त, जानें पूरा मामला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close