
Dausa School Timings Changed: राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यानी 21 अप्रैल से जिले के सभी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं.
स्टाफ के टाइमिंग में फेरबदल नहीं
इसे देनए आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे. हालांकि, स्कूल के स्टाफ और टीचर के टाइमिंग में किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है. उन्हें तय समयानुसार ही स्कूल आना होगा. इस आदेश को लेकर शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी शिक्षण संस्थान इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी हुआ बदलाव
वहीं, गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में भी बदलाव किया गया है. उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के जरिए जारी आदेश के अनुसार, अब आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक ही खुलेंगे.
राहत दिलाने के लिए बदला समय
यह बदलाव बच्चों और कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से किया गया है. तेज धूप और बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से इस नए समय सारणी का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य उनकी पहली प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में प्रचंड गर्मी के बाद हीट वेव से मिली राहत; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
यह वीडियो भी देखें