
Rajasthan Heatwave Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. रविवार को बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर समेत पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाएं चलीं. जिससे तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. इससे गर्मी का प्रकोप कम हुआ है. मौसम विभाग ने 21 और 22 अप्रैल को राहत जारी रहने की संभावना जताई है.
जयपुर में तेज गर्मी से राहत
प्रदेश में लगातार दूसरे दिन पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. रविवार को जयपुर, सीकर, दौसा सहित कई जिलों में हल्की धूप और बादलों की आवाजाही बनी रही. राज्य में अधिकतम तापमान कोटा में 44.3 डिग्री सेल्सियस (जो समान्य से +4.7 डिग्री)दर्ज किया गया. दूसरी तरफ न्यूनतम तापमान सिरोही में 21.2 डिग्री सेल्सियस किया गया है.
राज्य में आगामी 4-5 दिनों के दौरान न्यूनतम तथा अधिकतम तापमानो में विशेष परिवर्तन नहीं होने व हीट वेव से राहत मिलने की संभावना हैhttps://t.co/856w9CK8nL
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 20, 2025
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर में 39.3 डिग्री, अलवर में 40.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.4 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 41.7 डिग्री, बाड़मेर में 41.6 डिग्री, जैसलमेर में 41.2 डिग्री, जोधपुर में 38.3 डिग्री, बीकानेर में 39.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 41.8 डिग्री और माउंट आबू में 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
अगले 5 दिन राहत के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी. अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में लू से राहत मिलने और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. अगले चार-पांच दिनों तक इस तरह का मौसम बने रहने की संभावना है. यानी 25 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी लू चलने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: पिलानी में सीएम भजनलाल ने की बड़ी बैठक, यमुना के पानी को लेकर लिया महत्वपूर्ण फैसला
यह भी वीडियो