दौसा: शहीद की याद में खेली जाती है 'डोलची होली', मंत्री जवाहर सिंह बेडम हुए शामिल; हजारों लोगों का उमड़ा सैलाब

राजस्थान में दौसा जिले के महवा के पावटा गांव में ऐतिहासिक 'डोलची होली' का आयोजन हुआ, जो शहीद बल्लू सिंह की स्मृति में मनाई जाती है. इस परंपरा में देवर-भाभी एक-दूसरे पर पानी से भरी डोलचियां डालते हैं. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोलची होली खेलते हुए महिला पुरुष.

Rajasthan News: राजस्थान में दौसा जिले के महवा इलाके के पावटा गांव में शनिवार को ऐतिहासिक 'डोलची होली' का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम थे. मंत्री जवाहर सिंह बेडम इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल हुए और स्थानीय लोगों के साथ होली का आनंद लिया.

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह परंपरा हमारी संस्कृति और धरोहर को सहेजने का काम करती है. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और शहीद बल्लू सिंह को नमन किया.

Advertisement

कार्यक्रम में हजारों लोगों के लिए हुई व्यवस्था

डोलची होली की यह अनूठी परंपरा शहीद बल्लू सिंह की याद में मनाई जाती है. जिसे लेकर देवर-भाभी के बीच रंगों और पानी से सराबोर होली खेली गई. ग्राम पंचायत स्तर पर इसके पुख्ता इंतजाम किए गए. गांव के हदीरा मैदान में दूर दराज से आने वाले हजारों लोगों के लिए बैठने और देखने की व्यवस्था की गई. पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. जिससे आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान अनेक वरिष्ठ लोग मौजूद थे.

Advertisement

दूर-दूर लोग आते हैं डोलची होली देखने

डोलची होली को देखने के लिए दूर-दूर से लोगों का हुजूम उमड़ा और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बना रहा. डोलची होली की यह परंपरा पावटा गांव की खास पहचान है. जहां पानी से भरी डोलचियों के जरिए देवर-भाभी एक-दूसरे पर पानी डालते हैं और उत्सव का आनंद लेते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह परंपरा भाईचारे और सौहार्द्र का प्रतीक है. रात्रि को डोलची होली के मैदान में नौटंकी का भी आयोजन किया गया.

Advertisement

शहीद बल्लू सिंह की स्मृति में होती है डोलची होली

उल्लेखनीय है कि शहीद बल्लू सिंह जिले के पावटा गांव के एक वीर योद्धा थे. उनकी स्मृति में पावटा में होली के बाद दूज को 'डोलची होली' का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोग एक-दूसरे की पीठ पर डोलची से पानी की बौछार मारकर शहीद बल्लू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. महवा के पावटा गांव में आयोजित डोलची होली कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब होते हुए गृह राज्य मंत्री बेढम ने पुलिसकर्मियों के हितों पर बल दिया.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ में SP को घोड़े पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, होली बहिष्कार के बीच DJ पर ठुमके पुलिसकर्मी