
Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में डीपीसी और प्रमोशन को लेकर पुलिस द्वारा जहां होली का बहिष्कार किया गया. वहीं झालावाड़ में पुलिस की होली काफी धूमधाम और उत्साह से भरी रही. झालावाड़ शहर की पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली.
पुलिसकर्मियों ने राजस्थानी गानों पर खूब ठुमके लगाए. होली के मौके पर पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली गई, बिंदौरी में पुलिसकर्मी नाचते गाते सड़कों पर निकले. पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.
फिल्मी गानों पर नाचे एसपी और एडिशनल एसपी
होली के अवसर पर पुलिसकर्मी सुबह से ही पुलिस लाइन पर एकत्र होने लगे थे. सभी पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग लगाया और डीजे की धुनों पर नाचे. इसके बाद पुलिस कर्मियों का काफिला झालावाड़ एसपी रिचा तोमर के बंगले पर पहुंचा. जहां अन्य साथियों की मनुहार पर झालावाड़ एसपी और एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने फिल्मी गानों पर मिलकर डांस किया.
साल के 365 दिन काम करते हैं पुलिसकर्मी
इस मौके पर एसपी तोमर ने कहा कि पुलिसकर्मी साल के 365 दिन आमजन की सेवा में कार्य करते हैं. आम आदमी को सकुशल और सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की जिम्मेदारी पुलिसकर्मियों के कंधों पर होती है. इस बार जुम्मे की नमाज और धूलंडी का त्यौहार एक ही दिन मनाया जाना था. ऐसे में पुलिसकर्मियों के पास दोहरी जिम्मेदारी थी. इसे झालावाड़ पुलिस ने बखूबी निभाया है.
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की मेहनत से पूरे जिले में धूलंडी के दिन कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. इस मौके पर डीएसपी हर्षराज सिंह खरेडा, कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश, महिला थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. जिले के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई.
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में 16 मार्च को खेली जाएगी 'लट्ठमार होली', महिलाओं के सम्मान के लिए शुरू हुई थी परंपरा