दौसा: छात्रा के अपहरण का आरोप, शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर की सख्त कार्रवाई

राजस्थान के दौसा जिले में एक सरकारी शिक्षक पर छात्रा के अपहरण का गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक को तत्काल निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर संभाग के दौसा जिले में एक सरकारी शिक्षक पर छात्रा के अपहरण का गंभीर आरोप लगा है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरबाद (रामगढ़ पचवारा) के वरिष्ठ शिक्षक धनपाल मीणा को स्कूल शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. यह मामला शिक्षा विभाग और समाज के लिए शर्मनाक है.

पुलिस में दर्ज हुआ अपहरण का मामला

धनपाल मीणा के खिलाफ झाड़ला थाने में 9 मई 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया गया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी दौसा की रिपोर्ट के आधार पर जयपुर संभाग के संयुक्त निदेशक ने इस मामले को गंभीरता से लिया. शिक्षक की इस हरकत ने स्कूल और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

निलंबन पत्र.

निलंबन और जांच के आदेश

निलंबन के दौरान धनपाल मीणा का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय किशनगढ़ रेनवाल (जयपुर) निर्धारित किया गया है. उन्हें राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत निर्वाह भत्ता मिलेगा. शिक्षा विभाग ने मामले की गहराई से जांच के लिए प्रारंभिक आदेश भी जारी कर दिए हैं. विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

शिक्षा विभाग की सख्ती

यह घटना न केवल शिक्षा के पेशे को कलंकित करती है, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है. शिक्षा विभाग की त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. समाज और अभिभावकों में इस मामले को लेकर गुस्सा है. लोग मांग कर रहे हैं कि जांच जल्द पूरी हो और दोषी को कड़ी सजा मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

निलंबित कांस्टेबल पवन मीणा ने कैसे ठगे 100 करोड़? भाई से हो रही पूछताछ... पवन अब भी फरार

भरतपुरः 24 साल पहले बेटे से बिछड़ी मां...अब आई वापस, अपना घर आश्रम ने पेश की इंसानियत की मिसाल