Rajasthan News: राजस्थान के कई जिलों में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है. ये पशु सड़क पर जा रहे पैदल और वाहन सवार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं. प्रदेश में कुछ दिन पहले ही सीकर जिले में एक छात्र कोचिंग में पढ़ाई कर बाइक से वापस घर लौट जा रहा था. इसी बीच उसके सामने अचानक आवारा सांड आ गया था और सांड ने छात्र के सीने में सींग घुसा दिया था.
वहीं अब ऐसा ही एक मामला प्रदेश के डीग जिले से सामने आया है. जहां एक सांड के आतंक से गांव में चारो तरफ दहशत फैली हुई है. जिसके चलते ग्रामीण और गांव की महिलाएं जंगलों में अकेले जाने से कतरा रही है. वहीं सांड ने गांव के एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसे गंभीर अवस्था में ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है.
सांड सड़कों पर लोगों को कर रहे घायल
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के कामा उपखंड के गांव उदाका का है. जहां खुले आम सड़क मार्गों पर बेसहारा पशुओं का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है. जो किसी ना किसी राहगीर को सड़को पर खड़ा होकर अपना शिकार बना रहे है. जिसके चलते राहगीर घायल हो जाते है. साथ में अधिक चोट लगने के कारण कई बार मौत भी हो जाती है.
पहले सांड के हमले में महिला की मौत
लेकिन पिछले कई दिनों से गांव में एक सांड ने आतंक मचाया हुआ है. जिसके डर से गांव के लोग रात में घरों से बाहर नहीं जाते हैं. साथ ही खेतों पर और जंगल में जाने से डर रहे हैं. वहीं सांड ने जब युवक को घायल कर दिया तो अब ग्रामीणों में डर और बढ़ गया है. सांड के लगातार हमलों से अब ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है.
जिसके चलते शनिवार को ग्रामीणों ने कामा उपखंड कार्यालय पहुंचकर सांड को पकड़वाने की मांग रखी है. आपको बता दें कि पूर्व में भी एक सांड ने डीग जिले के नगर कस्बे में मनोनीत पूर्व पार्षद की मां को टक्कर मारकर घायल कर दिया था. जिसके चलते महिला की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में आवारा पशुओं का आंतक, कोचिंग से लौट रहे छात्र के सीने में घुसाया सींग, टूटी पसलियां