
Drama of a drunk policeman: डीग जिले के नगर कस्बे में वर्दीधारी पुलिसकर्मी का रौब नजर आया. डाक बंगला चौराहे पर शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने हाईवॉल्टेज ड्रामा देखने को मिला. पुलिसकर्मी की करतूत को देखकर चौराहा से गुजर रहे लोग उसका तमाशा देखने लग गए तो नशे में धुत पुलिसकर्मी भी अनर्गल बयानबाजी करने लगा. यह नजारा काफी देर तक चलता रहा. शराबी पुलिसकर्मी लोगों के लिए तमाशबीन बना रहा. पुलिसकर्मी की वर्दी पर नेमप्लेट भी नहीं थी. थोड़ी देर बाद जब उस तमाशे को देख वहां पर एक पत्रकार पहुंचा तो उससे भी कुछ अनर्गल शब्द कहे. पुलिस का रौब झाड़ने लगा.
थानाधिकारी ने पुलिसकर्मी के बारे में नहीं दी जानकारी
इसके बाद पुलिस थाने की गाड़ी पहुंची और पुलिसकर्मी से समझाइश कर ड्रामे को शांत कराया और उसे गाड़ी में बैठा दिया. जब थानाधिकारी से पत्रकारों ने सवाल किया तो उसका कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस अधिकारी ने ना तो उसके तैनाती के बारे में जानकारी दी और ना उसका परिचय दिया.
पुलिस विभाग लेगा एक्शन?
वहां मौजूद लोगों ने जब यह पूरा घटनाक्रम देखा तो यही सवाल पूछा कि क्या पुलिसकर्मी के इस रवैए के खिलाफ कोई ठोस एक्शन होगा? बताया जा रहा है यह पुलिसकर्मी जिले के ही किसी थाने पर तैनात है. अब देखना यह होगा कि इस पुलिसकर्मी के खिलाफ उच्च अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ेंः शिक्षक भर्ती में बड़ा घोटाला, गहलोत राज की फर्जी नियुक्तियां होंगी रद्द! शिक्षा विभाग का आदेश