Rajasthan News: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय चुनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी दिल्ली पहुंचे. जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पायलट ने कहा कि दिल्ली छोटा राज्य है, लेकिन देश की राजधानी है. यहां के विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव हैं. इसी बीच पायलट ने दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तीसरी गारंटी की घोषणा की.
जिसमें उन्होंने'युवा उड़ान योजना' के नाम से यह घोषणा युवाओं के लिए है. कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है. इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी.
दिल्ली का वातावरण मेरा घर-तेरा घर, मेरा वादा-तेरा वादा तक सीमित
पायलट ने आगे कहा कि हमने जनता की पीड़ा को समझा जिसके बाद अब हम उनके सामने कुछ गारंटी पेश कर रहे हैं. दिल्ली का इतिहास गवां है कि जब-जब यह कांग्रेस की सरकार आई है. यहां विकास हुआ है. वहीं पिछले कुछ सालों में यहां का वातावरण बस यहां तक सीमित रह गया कि किस पर आरोप लगाऊं किस पर कीचड़ उछालूं, केंद्र सरकार राज्य सरकार, मेरा घर-तेरा घर, मेरा वादा-तेरा वादा आपने आप को स्थापित करने की दोनों सरकारों में होड़ लही है. लेकिन उसमें दिल्ली का ध्यान नहीं रखा गया. वहीं चर्चा इस पर होनी चाहिए कि हम दिल्ली के लोगों के सपनों को साकार करने के लिए क्या कर सकते हैं.
'केंद्र की नाक के नीचे दिल्ली में जनता हो रही परेशान'
पायलट ने आगे कहा कि चर्चा इस पर नहीं होनी चाहिए कि मैं बड़ा नेता हूं मेरा वर्चस्व बड़ा है, मैं छोटा नेता हूं यह मेरा अधिकार है. इस टकराव में दिल्ली के लोगों को नुकसान हुआ है. मुझे पूरा विश्वास है जब 5 फरवरी को दिल्ली के लोग मतदान करने जाएंगे तो वह सोच समझ के अपना मत देंगे.
वहीं जनता सोचेगी की जो लोग केंद्र में है पूरे देश में शासन करते हैं उसके नाक के नीचे यहां जनता दुखी है. दिल्ली में कही पर प्रदूषण है तो कही पर गंदगी. इसको दूर करने की या तो केंद्र की मनसा नहीं थी या अपनी कुन्नस में वह यहां की जनता को दंडित करना चाहते थे. अब यह बात यहां की जनता समझ चुकी है.
यह भी पढ़ें- "CM की जान बचाने वाले ASI का परिवार खा रहा ठोकर, बेनीवाल ने आदोलन की दी चेतावनी