Delhi Blast News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके (Car Blast) से जुड़ा हर नया अपडेट इस आतंकी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है. सोमवार शाम हुए इस विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई है और 20 लोग घायल हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA (आतंकवादी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत FIR दर्ज कर ली है और जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपे जाने की तैयारी है. जांच एजेंसियों को शक है कि पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद ही वह व्यक्ति था, जिसने यह आत्मघाती हमला किया.
उमर की मां और 2 भाई हिरासत में
इसी के चलते पुलिस ने संदिग्ध हमलावर डॉ. उमर मोहम्मद की मां और दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है. अधिकारियों ने उनकी पहचान पक्की करने के लिए DNA सैंपल लिए हैं. यह सैंपल धमाके में बरामद हुए कुछ शव के हिस्सों से मिलाया जाएगा, क्योंकि माना जा रहा है कि कार चला रहा उमर मोहम्मद ही धमाके का शिकार हुआ है. सूत्रों का कहना है कि उमर मोहम्मद ने अपने साथियों डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल राथर की गिरफ्तारी और फरीदाबाद से बड़ी मात्रा में विस्फोटक (Ammonium Nitrate) जब्त होने के डर से घबराकर यह कदम उठाया.
अमित शाह की हाई लेवल सुरक्षा मीटिंग जारी
इस गंभीर आतंकी साजिश के खुलासे के बाद, देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे से एक उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक में गृह सचिव, IB निदेशक, NIA प्रमुख और दिल्ली पुलिस कमिश्नर जैसे शीर्ष अधिकारी शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी भी वर्चुअली (Online) जुड़े हैं, क्योंकि इस साज़िश के तार श्रीनगर से शुरू हुए थे.
लाल किला 3 दिन के लिए बंद
सुरक्षा कारणों और जांच की जरूरतों को देखते हुए, प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. ऐतिहासिक लाल किला 11 नवंबर से 13 नवंबर तक, यानी तीन दिन के लिए आम जनता के लिए बंद रहेगा. लाल किला मेट्रो स्टेशन भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है.
मरने वाले बस कंडक्टर की कहानी
धमाके में जान गंवाने वाले 9 लोगों में से एक उत्तर प्रदेश के अमरोहा के बस कंडक्टर अशोक कुमार भी थे. अशोक अपने 8 लोगों के परिवार में अकेले कमाने वाले थे. अशोक के चचेरे भाई पप्पू ने बताया कि अशोक, चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर अपने एक रिश्तेदार लोकेश कुमार गुप्ता को लेने गए थे. जिस समय धमाका हुआ, अशोक कुमार की मौत हो गई, जबकि लोकेश कुमार गुप्ता अभी भी लापता हैं.
कश्मीर से दिल्ली तक फैला आतंक का जाल
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र गुप्ता ने सोमवार सुबह प्रेस ब्रीफिंग में बताया था कि यह साजिश कश्मीर से शुरू हुई थी, जब तीन हफ्ते पहले श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगे थे. जांच में पता चला कि इस 'व्हाइट कॉलर' टेरर मॉड्यूल में डॉक्टर जैसे पढ़े-लिखे पेशेवर शामिल थे, जो चैरिटी के नाम पर फंड जुटाते थे और एन्क्रिप्टेड (गुप्त) चैनलों का उपयोग करते थे. सुरक्षा एजेंसियां अब इस पूरे केस को NIA को सौंपने की तैयारी कर रही हैं, ताकि इस अंतर्राष्ट्रीय साजिश की हर परत को खोला जा सके.
Here Are The Live Updates of Delhi Red Fort Blast
दिल्ली धमाकों को लेकर यूपी में छापेमारी
उत्तर प्रदेश पुलिस एटीएस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस ने लखनऊ में कई स्थानों पर संयुक्त छापेमारी की है. अलीगंज, लखनऊ पुलिस के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यहां एक स्थान पर तलाशी अभियान चलाया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घर डॉक्टर परवेज अंसारी का है.'
#WATCH | Uttar Pradesh Police ATS, Jammu and Kashmir Police and Lucknow Police conduct joint raids at several locations in Lucknow. pic.twitter.com/lPCQOgQibL
— ANI (@ANI) November 11, 2025
भूटान: पीएम मोदी ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर दिया बयान
भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह थिम्पू में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली कार धमाके पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है. मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूं. पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुंचेंगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. सभी जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.'
किसी को बख्शा नहीं जाएगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में एक्स पर लिखा गया-
मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देशवासियों को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Delhi Blast LIVE: दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया दुख
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्ट्रेशन के पास हुए बम धमाकों पर सीजेआई गवई ने दुख जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सोमवार शाम हुई घटना यह दुखद है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को 2 मिनट का मौन भी रखा गया. बता दें कि इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है.