
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने गए एक ही परिवार के पांच लोग पानी में डूब गए. मौके पर स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर चार लोगों को बचाया, जबकि एक युवक का देर शाम तक सुराग नहीं लगा. नदी में लोगों के डूबने की सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे. मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जाएगा, जो लापता युवक की तलाश करेगी.
दुर्वास बालाजी मंदिर पर रुके हुए थे सभी
जानकारी के अनुसार, बसेड़ी के गांव मठ धोर्र निवासी ऋषि गोस्वामी (46) पत्नी गुड्डी (43), पुत्र सचिन (22 वर्ष), आशु पत्नी सचिन (21 वर्ष) और शिवम (20 वर्ष) पिछले 8 दिन से शारीरिक और मानसिक परेशानी के उपचार के लिए दुर्वास बालाजी मंदिर पर रुके हुए थे. सभी लोग सोमवार शाम को मंदिर के बगल से बह रही पार्वती नदी में नहाने चले गए.
लोगों के डूबने पर मची चीख पुकार
नहाते नहाते सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. पानी की गहराई में डूबने के दौरान महिलाओं और पुरुषों में चीख पुकार मच गई. नदी किनारे स्नान करने के लिए पहुंचे लोग और भैंस चरा रहे चरवाहों ने चीख पुकार सुनी तो वह पानी में डूब रहे परिवार को बचाने के लिए कूद गए. घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई.
लापता युवक की होगी तलाश
बड़ी संख्या में लोग नदी पर पहुंच गए और स्थानीय युवकों ने नदी में कूद कर परिवार के चार सदस्यों की जान बचा ली, लेकिन देर शाम तक शिवम गोस्वामी का कोई पता नहीं लगा है. रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. मठ धोर्र से तमाम लोग और आसपास से पहुंचे रिश्तेदार सुबह होने के इंतजार में मंदिर पर डटे हुए हैं. उधर थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह एसडीआरएफ को बुलाया जाएगा, सर्च ऑपरेशन के माध्यम से युवक को रेस्क्यू किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
अस्थियां बहाकर लौट रहे परिवार के 7 लोगों की हुई थी मौत, अब उनके अंतिम संस्कार में भी 2 की गई जान