विज्ञापन

SP ने परिवहन इंस्पेक्टर को थाने में किया बंद, जांच के लिए पहुंचे IG; परिवहन विभाग ने निरीक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद एवं शैलेंद्र वर्मा को पुलिस थाने में बंद किए जाने के बाद परिवहन विभाग के कार्मिकों में आक्रोश देखा जा रहा है.

SP ने परिवहन इंस्पेक्टर को थाने में किया बंद, जांच के लिए पहुंचे IG; परिवहन विभाग ने निरीक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार

Rajasthan New: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा द्वारा रविवार (2 फरवरी) रात्रि को बरेठा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद एवं शैलेंद्र वर्मा को मनिया पुलिस थाने में बंद किए जाने के बाद मामले ने बड़ा तूल पकड़ा है. मामले की गंभीरता को देख आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश सोमवार को धौलपुर जांच करने पहुंचे हैं. आईजी ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की है. वहीं पूरे मामले में परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वहीं सोमवार को विरोध जताते हुए राजस्व वसूली का काम रोक दिया. 

परिवहन विभाग के पुलिस निरीक्षकों के साथ हुए घटनाक्रम को लेकर उन्होंने मीडिया को ब्रीफ करते हुए कहा कि जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में जांच टीम गठित की गई है. बयाना एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत एवं आईजी ऑफिस के कर्मचारियों को जांच टीम में नियुक्त किया है. उन्होंने बताया रविवार रात्रि को यह घटना घटित हुई थी. डीजीपी के निर्देश में रविवार को जांच टीम भेजी गई थी. एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत द्वारा बरेठा चेक पोस्ट पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है. आईजी ने बताया परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद एवं शैलेंद्र वर्मा के बयान लिए हैं. घटनाक्रम से संबंधित अन्य लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया पुलिस थाने के रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है. लॉग बुक ड्यूटी चार्ट एवं रोजनामचा का रिकार्ड कब्जे में लिया है. उन्होंने बताया मंगलवार तक मामले की जांच कर जयपुर पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार को भेज दी जाएगी. जांच होने के बाद इस मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

यह है मामला

रविवार रात्रि को परिवहन निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद और शैलेंद्र वर्मा NH 44 स्थित बरेठा बॉर्डर पर ऑन ड्यूटी पर तैनात थे. आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों की दोनों निरीक्षकों द्वारा चेकिंग की जा रही थी. परिवहन विभाग के दोनों कर्मचारी ओवरलोडिंग एवं वाहनों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रहे थे. इसी दौरान फोर व्हीलर गाड़ी से सादा वर्दी में पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा मौके पर पहुंच गए. परिवहन विभाग के दोनों कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक दोनों निरीक्षक को गाड़ी में बिठाकर मनिया पुलिस थाने लेकर आ गए. और दोनों को पुलिस थाने में बंद करा दिया. दोनों कर्मचारियों ने घटना से जिला परिवहन अधिकारी को अवगत कराया. लेकिन दोनों निरीक्षकों को पुलिस द्वारा छोड़ा नहीं गया. सोमवार सुबह पूछताछ करने के बाद दोनों निरीक्षकों को छोड़ दिया गया. इस मामले से समूचे प्रदेश में शासन और प्रशासन में हड़कंप मच गया. 

कार्रवाई नहीं हुई तो कल से करेंगे कार्य बहिष्कार

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल कुमार प्रसाद एवं शैलेंद्र वर्मा को पुलिस थाने में बंद किए जाने के बाद परिवहन विभाग के कार्मिकों में आक्रोश देखा जा रहा है. धौलपुर जिले के परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने सोमवार को राजस्व वसूली का काम बंद रखा है. वही समूचे प्रदेश के कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध जताया है. परिवहन यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चौधरी ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने चेतावनी दी है,अगर सरकार ने एसपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो मंगलवार से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर में डॉक्टर के साथ SDM की अभद्रता पर राजस्थान में बवाल, विधानसभा में उठा मुद्दा; डॉक्टरों ने ठप किया काम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close