Dhurandhar on OTT: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की ताजा रिलीज फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. अब जल्द ही यह फिल्म ओटीटी पर भी नजर आएगी. 5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' की ओटीटी रिलीज को लेकर भी अपडेट सामने आ गई है. रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना और संजय दत्त की स्पाई थ्रिलर फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने खरीदे हैं. हालांकि यह ओटीटी पर कब रिलीज होगी, इसके लेकर जानकारी सामने नहीं आई है. मेकर्स या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से डिजिटल राइट्स को लेकर कन्फर्मेशन नहीं दी गई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शानदार कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि दर्शकों को ओटीटी के लिए अभी इतंजार करना पड़ सकता है.
रणवीर सिंह के करियर के लिए खास है यह डील
खास बात यह है कि रणवीर सिंह के करियर के लिए यह बेहतरीन डील साबित होने वाली है. इससे पहले फिल्म '83' के डिजिटल राइट्स 30 करोड़ में बिके थे, जबकि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के 80 करोड़ में. इस मामले में 'धुरंधर' ने नया रिकॉर्ड कायम किया है.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने 'धुरंधर' के दोनों पार्ट्स के ओटीटी राइट्स 130 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं यानी हर पार्ट के लिए करीब 65-65 करोड़ रुपये. बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में जब ओटीटी डील्स की कीमतें काफी गिर गई हैं, यह रकम बेहद बड़ी है.
दर्शकों को अब सीक्वल का इंतजार
फिल्म की सफलता ने 'धुरंधर पार्ट-2' के लिए भी जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. सीक्वल की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और यह ईद 2026, यानी 19 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरा पार्ट भी धमाकेदार ओपनिंग लेगा और बड़ी हिट साबित होगा.