
Rajasthan Crime News: राजस्थान के डीडवाना जिले से सोमवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां पैसे उधार देने का झांसा देकर 5 युवकों ने एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. इस मामले को लेकर अब पीड़िता ने डीडवाना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को डिटेन कर लिया है, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला 22 अगस्त का है. इस दिन थाना क्षेत्र की एक 32 वर्षीय दलित महिला को जब कुछ रुपयों की आवश्यकता थी, तो किशोर माली नामक एक युवक ने उसे उधार रुपए देने का लालच देकर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उसने महिला के मोबाइल नंबर कुछ अन्य लोगों को भी दे दिए, जिन्होंने भी महिला को रुपए देने का झांसा देकर निजी होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस तरह महिला के साथ करीब पांच युवकों ने अलग-अलग दुष्कर्म किया.
इसके बाद परेशान होकर पीड़िता डीडवाना पुलिस थाना पहुंची और पांचों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किशोर माली, रामदेव थालोड़ और तेजपाल नामक युवको को डिटेन कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस अब पीड़िता को न्यायालय में पेश कर उसके धारा 164 के बयान दर्ज करवाने में जुटी हुई है. वहीं एससीएसटी एक्ट सहित धारा 376 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.