विज्ञापन

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के बजट पर आज सदन में चर्चा, कांग्रेस को अपनी बात रखने के लिए मिला 6 घंटे 36 मिनट का समय

Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में 5 दिन तक बजट पर चर्चा होगी. इस दौरान कांग्रेस को अपनी बात रखने के लिए 6 घंटे 36 मिनट मिलेंगे. सबसे कम समय बाप पार्टी को मिलेगा.

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के बजट पर आज सदन में चर्चा, कांग्रेस को अपनी बात रखने के लिए मिला 6 घंटे 36 मिनट का समय
राजस्थान विधानसभा.

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. बजट पर अगले 5 दिनों में कुल 20 घंटे चर्चा होगी. इसमें भाजपा को 11 घंटे 54 मिनट, कांग्रेस को 6 घंटे 36 मिनट, बाप पार्टी को 24 मिनट, निर्दलीय विधायकों को 47 मिनट का समय दिया गया है. 27 फरवरी को दिया कुमारी बजट पर जवाब देंगी.

56 सवालों पर होगी चर्चा

आज प्रश्नकाल के दौरान सदन में 24 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्नों पर चर्चा होगी. प्रश्न उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता और नगरीय विकास विभाग से जुड़े हुए होंगे. बजट सत्र के दौरान सदन में कई महत्वपूर्ण ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. 

सदन में उठेंगे ये बड़े मुद्दे

विधायक जेठानंद व्यास ने EWS परिवारों की वार्षिक आय गणना के नियमों में संशोधन के मुद्दे पर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव लगाया है. इस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जवाब देंगे. विधायक चेतन पटेल ने भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत कोटा-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे की क्षतिग्रस्त सड़कों और अधिग्रहित मंदिरों के पुजारियों को मुआवजा दिलाने से जुड़े मुद्दे को सदन में उठाया है.

41 अधिसूचनाएं होंगी पेश

सदन में आज वित्त विभाग की अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन पेश होगा. सदन के पटल पर वित्त विभाग की 41 अधिसूचनाएं रखी जाएंगी. इसके अलावा, जोधपुर डिस्कॉम का वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश किया जाएगा, जिसे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सदन में प्रस्तुत करेंगे.

भर्ती में देरी को लेकर याचिका

विभिन्न विधायकों की ओर से याचिकाएं भी पेश की जाएंगी. विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने जालौर जिले के आहोर तहसील के ग्राम देलदारी में पशु चिकित्सालय स्वीकृत करने को लेकर याचिका लगाई है. विधायक ललित यादव ने सूचना सहायक भर्ती 2023 में विलंब को लेकर याचिका दायर की है.

ये भी पढ़ें:- 'म्हारी तेजल सुपर डूपर' गाना गाने वाले सिंगर राजू रावल पर देर रात हमला, दो लोग गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close