Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में बसेड़ी इलाके के एक निजी स्कूल में मारपीट का मामला सामने आया है. एक 10-12 लोगों ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के स्टाफ के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. स्कूल प्रबंधन और आरोपियों के बीच झगड़े की वजह छात्रा को बस में नहीं बैठाने की मानी जा रही है.
स्कूल के फाड़ दिए सारे रिकार्ड
स्कूल प्रबंधक विवेक मित्तल ने दर्ज कराए गए मामले में बताया कि शनिवार (3 अगस्त) को दो लोग उसके स्कूल में घुस आए और टीचरों के साथ अभद्रता की. शिक्षकों ने विरोध किया तो स्कूल बंद कराने की धमकी देकर चले गए . घटना के थोड़ी देर बाद ही दोनों आरोपी 10-12 लोगों के साथ आए . स्कूल में घुसकर शिक्षकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूल स्टाफ के रिन्कपाल सिंह, गजेन्द्र सिंह , विशाल, वकील सिंह को पीटा . ऑफिस में रखे सारे स्कूल रिकॉर्ड भी फाड़ दिए.
मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद
इस घटना के बाद सभी आरोपी स्कूल को बंद करवाने की धमकी देकर चले गये .आरोपियों द्वारा की गई मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं . वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. एएसआई फतेह सिंह ने बताया स्कूल प्रबंधन ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. उन्हे गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.