
Bansawara News: संभागीय आयुक्त नीरज के पवन इन दिनों संभाग में अतिक्रमण अभियान चलाए हुए हैं. सड़क के आस-पास अवैध निर्माण हो या अन्य कोई अतिक्रमण, इसके खिलाफ कड़ा एक्शन कर रहे हैं. अब न केवल बांसवाड़ा शहरवासी बल्कि ग्रामीणजन खुल कर बिना किसी परेशानी के वाहन चला पा रहे हैं तो वहीं सड़क किनारे चहलकदमी भी कर पा रहे हैं.
अब तक दस हजार छोटे बड़े अतिक्रमण हटाए
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने यह अभियान न तो नगर परिषद के भरोसे और न ही अधिकारियों के भरोसे शुरू किया बल्कि खुद ही अपने दस्ते के साथ सुबह से देर शाम तक अतिक्रमण हटाने में जुटे हुए हैं. वह गत एक माह में ही करीब दस हजार स्थानों से छोटे बड़े अतिक्रमण हटा चुके हैं. जिससे सड़कों पर वाहन चलाना सुगम हुआ तो वहीं शहर भी खुला खुला सा लग रहा है.
मिनी बस में बैठकर निकल पड़े संभागीय आयुक्त
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए एक दिन तो संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने एक मिनी बस में सभी अधिकारियों को बिठाकर ही एक एक स्थान पर पहुंचे और इधर उधर खड़े वाहनों, लारियों, थैला गाड़ी, मोटर साइकिल आदि को सड़कों से हटाया, वहीं दुकानों के बाहर रखे सामान को भी जब्त कर कार्यवाई की. मिनी बस में करीब एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए की यह व्यवस्था स्थाई रूप से होनी चाहिए.