Diwali 2023: दीपावली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री को रोकने और किसी अनहोनी से बचने के लिए राजस्थान पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. गौरतलब है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण को रोकने के लिए चूरू जिले के पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने सादुलपुर शहर के पिलानी रोड और मोहल्ला नरैडियान में स्थित दो गोदामों पर संयुक्त कार्रवाई के जरिए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शहर के दो स्थानों से भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं.
सूचना पाकर पुलिस ने मारा छापा
पुलिस के अनुसार, गत कई दिनों से शहर में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री और भंडारण की सूचना मिल रही थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार शाम को शहर के पिलानी सड़क पर स्थित एक गोदाम और मोहल्ला नरड़ियांन में स्थित एक अन्य गोदाम पर छापा मारा. इस कार्रवाई में दोनों गोदामों से करीब 60 लाख रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं.
बिना लाइसेंस नहीं बेचना है पटाखे
पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिकों शुशील कुमार शुक्ला और पवन गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान ने बताया कि बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करना भी एक अपराध है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस धारकों से ही पटाखे खरीदें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Election 2023: तो मतदान से वंचित रह जाएंगे ये कर्मचारी, जानिए क्या है पूरा मामला?