Rajasthan News: रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election 2024) जीतना लगभग तय माना जा रहा है. इस वक्त डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) उनसे काफी पीछे चल रही हैं. वहीं ट्रंप की पार्टी को सीनेट में बहुमत हासिल हो गया है. इसी के चलते दुनियाभर से उन्हें बधाईयां मिलनी शुरू हो गई हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहले ही 'अपने दोस्त' को बधाई दे चुके हैं. इसी क्रम में अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी समेत सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बयान समाने आया है.
सचिन पायलट ने दी बधाई
सचिन पायलट ने कहा, 'भारत-अमेरिका संबंध किसी व्यक्ति पर निर्भर नहीं हैं, चाहे सरकार में कोई भी हो. लेकिन दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है. दोनों देशों के बीच जो संबंध हैं, वह इस बात पर निर्भर नहीं करते कि कौन जीतता है. लेकिन मैं नए राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देता हूं और वह सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे. मेरा विश्वास है कि वह भारत और अमेरिका के बीच सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे.'
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On #USElection2024, Congress leader Sachin Pilot says, "...India-US relations do not depend on any individual, no matter who is in the government, but both countries have historical relations. We are the largest democracy, America is the oldest… pic.twitter.com/hwnfqK2OzQ
— ANI (@ANI) November 6, 2024
पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत मिलने पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को अपडेट करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'
Heartiest congratulations my friend @realDonaldTrump on your historic election victory. As you build on the successes of your previous term, I look forward to renewing our collaboration to further strengthen the India-US Comprehensive Global and Strategic Partnership. Together,… pic.twitter.com/u5hKPeJ3SY
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2024
यूएस में अबकी बार ट्रंप सरकार
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ. अमेरिका में अबकी बात ट्रंप सरकार.'
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया इतिहास, अमेरिका के चुनाव में पहली बार हुआ ऐसा