Govind Singh Dotasara Statement: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. खींवसर, झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ का विधानसभा उपचुनाव बीजेपी जीत गई है. वहीं दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है. इस रिजल्ट के बाद सातों सीट पर जीत का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के नतीजे उनके दावों से काफी कम रहे. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए कुछ बातें कही हैं.
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के परिणाम हमारे लिए आशानुरूप नहीं आए, हम सरल हृदय से परिणाम को स्वीकार करते हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 23, 2024
लेकिन सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग, बूथ कैप्चरिंग एवं धनबल के बावजूद भाजपा को 2 सीटों पर शिकस्त मिली है, ये सरकार की हार है। दौसा एवं चौरासी की जनता ने भाजपा सरकार की जन… pic.twitter.com/lcsbiUVdzO
डोटासरा ने ली हार की जिम्मेदारी
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम आ चुके हैं. कांग्रेस की हार के बाद पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए हार की जिम्मेदारी ली है. पीसीसी वॉर रूम पर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए डोटासरा ने कहा कि 'राजस्थान में 1 साल पहले सरकार बनी, चलते चुनाव में मंत्री बनाया उप चुनाव हार गईं. इस बार कांग्रेस हार गई. सरकार ने बूथ मैनेजमेंट किया. खींवसर का चुनाव लोकसभा में गठबंधन से हुआ. खींवसर में जनता ने RLP को हराया. झुंझुनू और देवली उनियारा चिंता का विषय हैं, मंथन करेंगें. दौसा, झुंझुनू और देवली उनियारा हमारी सीट थी. सांसदों की राय से टिकट दिए गए, यह दोनों सीटें हारे इस पर मंथन करेंगें'.
किरोड़ी लाल मीणा के भाई को लेकर घेरा
डोटासरा ने कहा कि 'पीसीसी अध्यक्ष हूं, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हुं. उपचुनाव अमूमन सरकार के तरफ होते है सत्ता पक्ष की अमूमन जीतती है. सरकार ज्यादा खुश न हो. सारे मंत्री नेता सरकार पूरी दौसा में लगी रही, फिर भी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई को नहीं जीता पाए, यह सरकार की हार हैं'.
ये भी पढ़ें- सलूंबर सीट पर में आखिर दौर में कैसे जीती शांता देवी मीणा, जीतते-जीतते हार गए BAP के जितेश कटारा