विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में 20 लोगों की मौत के 1 महीने बाद बंद हुआ DPS कट, क्रेन से रखे गए बड़े-बड़े सीमेंट ब्लॉक

भांकरोटा इलाके में पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास LPG टैंकर ब्लास्ट में आग लगने के बाद हुए धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी.

डीपीएस कट को बंद करते हुए तस्वीर.

Rajasthan News: अब अजमेर से जयपुर आने वाले वाहन रिंग रोड पर जाने के लिए DPS यू-टर्न नहीं ले पाएंगे. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार सुबह जयपुर-अजमेर हाईवे पर बने डीपीएस कट को बंद करवा दिया है. यह एक्शन जयपुर अग्निकांड में 20 लोगों की मौत होने के करीब 1 महीने बाद लिया गया है. आज सुबह क्रेन को बड़े-बड़े सीमेंट ब्लॉक की मदद से कट को बंद करते हुए देखा जा सकता है. मौके पर NHAI के अधिकारी भी मौजूद हैं, जो इस काम की निगरानी कर रहे हैं.

DPS कट पर ही हुआ था टैंकर ब्लास्ट

जयपुर के भांकरोटा इलाके में 20 दिसंबर 2024 की सुबह 5:30 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद लगी भीषण आग की चपेट में 35 से अधिक वाहन आ गए थे. घटना वाले दिन 11 लोगों की मौत हुई थी और अब मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने बताया कि फिलहाल अस्पताल में सात लोगों का इलाज किया जा रहा है. यह हादसा DPS कट से यूटर्न लेने के कारण ही हुआ था.

NHAI के 2 अधिकारियों पर गिरी थी गाज

जयपुर अग्निकांड के 1 हफ्ते बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपने रीजनल अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था. उनकी ड्यूटी केंद्रीय परिवहन मंत्रालय में लगाई गई है. साथ ही राजस्थान में उनकी जिम्मेदारी अब्दुल बासिल को दे दी गई है. बताया गया कि हाईवे पर बने अवैध कट को लेकर NHAI, पुलिस, परिवहन व प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही थी. इसी के चलते चतुर्वेदी को हटा कर दिल्ली अटैच किया गया था.

ये भी पढ़ें:- किरोड़ी लाल मीणा को प्रहलाद गुंजल की नसीहत, 'भजनलाल मंत्रिमंडल को ठोकर मारकर...'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close