विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2025

Rajasthan: डूंगरपुर में डराता है सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ, दो सालों में 524 लोगों ने अपनों को खोया

Rajasthan: डूंगरपुर जिले में सड़क हादसों का ग्राफ अब डरावना हो गया है. पिछले दो सालों में मौतों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

Rajasthan: डूंगरपुर में डराता है सड़क हादसों का बढ़ता ग्राफ,  दो सालों में 524 लोगों ने अपनों को खोया
प्रतीकात्मक तस्वीर

Dungarpur News: प्रदेश के डूंगरपुर जिले में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही के चलते लोग हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. पिछले दो सालों की बात करें तो विभिन्न इलाकों में 1061 सड़क हादसे हो चुके हैं और इनमें 524 लोगों की जान जा चुकी है.1059 लोग घायल हुए हैं, हालांकि डूंगरपुर पुलिस और जिला प्रशासन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों और सख्ती के जरिए इन आंकड़ों को कम करने की कोशिश कर रहा है.

दो सालों में डूंगरपुर में सड़क हादसों का बढ़ा ग्राफ

आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिला प्रदेश के पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता है, लेकिन सड़क हादसों के जारी आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. राष्ट्रीय से लेकर राज्य राजमार्गों और ग्रामीण सड़कों पर हादसों में मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. डूंगरपुर जिले में वर्ष 2023 और वर्ष 2024 की बात करें तो जिले में 1061 सड़क हादसों में 524 लोगों की जान जा चुकी है. जिसमें वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में सड़क हादसों में बढ़ोतरी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है. जिसमें वर्ष 2023 में 507 सड़क हादसों में 253 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्ष 2024 में 554 सड़क हादसों में 271 लोगों की जान जा चुकी है.

हाई स्पीड और हेलमेट न पहनने से बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर डूंगरपुर एसपी मोनिका सैन ने कहा कि जिले में सड़क हादसों के अलग-अलग कारण हैं. बिछीवाड़ा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाएं अलग कारणों से होती हैं और ग्रामीण सड़कों पर दुर्घटनाओं के अलग कारण हैं. हाईवे पर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, कम दृश्यता या चालक को झपकी आने के कारण होती हैं. लेकिन ग्रामीण सड़कों पर बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मौत हो जाती है और अक्सर बाइक सवार हेलमेट न पहनने के कारण सिर में चोट लगने से घायल हो जाता है.

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की दी जा रही जानकारी

सड़क हादसों में कमी को लेकर एसपी सैन ने बताया कि सड़क हादसों को कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किये जा रहे है. वर्तमान में पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियम और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: Ajmer News: 20 साल बाद दरगाह कमेटी को मिला न्याय, बेशकीमती 'इलेक्ट्रिक कांटा' की दुकान पर किया कब्जा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close