शिक्षा सहायकों ने एक वेलफेयर संस्था पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन किया. सहायकों के अनुसार इस संस्था ने नौकरी के नाम पर एक करोड़ रुपये हड़प लिया. शिक्षा सहायकों ने प्रदर्शन के बाद कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव को सम्बंधित मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपा.
शिक्षा सहायक जयंतीलाल मेघवाल ने बताया कि...
जयपुर की संस्था द्वारा शहर के एक विद्यालय में आयोजित की गई. एरिया मैनेजर और शिक्षा सहायकों के लिए इस परीक्षा में 2300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से आधे अभ्यर्थियों को फेल किया गया. बाद में कंपनी के स्टेट डायरेक्टर सुरेश सालवी और उनके साथियों ने मिलकर प्रत्येक बेरोजगार युवकों से 35-40 हजार रुपये लिए, इस तरह इन्होंने अभ्यर्थियों से एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि वसूली और उन्हें नियुक्ति भी दे दी.
शिक्षा सहायकों का आरोप है कि उन्हें बीते 5 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. इस मामले को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में शिक्षा सहायक मिनी सचिवालय पहुंचे और कलेक्टर को कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: रमी गेमिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 21 ATM कार्ड और 10 मोबाइल जब्त
यह भी पढ़ें- सतर्क रहें, मार्बल माइंस की लीज के नाम पर भी हो रही ठगी, डीडवाना में धराया गिरोह